- 65वां जन्मदिन जन कल्याणकारी दिवस के रूप में बनाया
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती का 65 वां जन्मदिन जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया। यह वाक्या था जब बसपाइयों ने जन्मदिन पर केक काटने के बजाए निर्बल और असहायों को कंबल वितरित किए। इस दौरान बसपाइयों ने 2022 में बसपा सुप्रीमो को पांचवीं बार प्रदेश की मुख्यमंत्री बनाए जाने की शपथ ली।
शुक्रवार को बसपा सुप्रीमो सुश्री मायावती का 65 वां जन्मदिन नगर के एसटी तिराहा स्थित रजवाड़ा फार्म हाउस में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बसपा एमएलसी सुरेश कुमार कश्यप ने कहा कि 2020 में कोरोना महामारी से देश में डेढ़ लाख से भी अधिक लोगों की मौत हुई है।
साथ ही, नए कृषि कानून को वापस लिए जाने की मांग को लेकर देशभर के अन्नदाता किसान- मजदूर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ हाड़ कंपाती ठंड में दिल्ली में आंदोलन कर रहे हैं। इसलिए बहन मायावती का जन्मदिन जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाते हुए केक न काटकर गरीब और असहायों को कंबल वितरित किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि बसपा की नीति सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाए की है। उन्होंने कहा कि जब मोदीजी सत्ता में आए थे तो कहते थे कि हम देश नहीं बिकने देंगे लेकिन अब बचा ही क्या है? आज रेलवे, उड्डयन मंत्रालय, बीएसएनएल, एलआइसी बिक गई और बहुत कुछ बिकने वाला है।
उन्होंने कहा कि भाजपा जब सब एजेंसी को प्राइवेट कर देगी तो फिर आरक्षण का क्या करोगे। प्राइवेट मालिक अपने हिसाब से नौकर रखेगा, आपके आरक्षण को नहीं देखेगा। भाजपा आरक्षण बदल तो नहीं सकती लेकिन उसने आरक्षण को समाप्त करने का तरीका बदल दिया है। इसलिए धीरे-धीरे प्राइवेट एजेंसियों को प्राइवेट कर रही है।
बसपा एमएलसी सुरेश कुमार कश्यप ने कहा कि आज किसान-मजदूर परेशान है। कोरोना महामारी में मोदी-योगी ने पीएम-सीएम केयर फंड बनाया जिसमें से अरबों-खरबों रुपये चले किए लेकिन कोई हिसाब नहीं मांगता। अगर मांगता भी है तो सीबीआई जांच या फिर भाजपा में आने का दबाव रहता है।
सपा पर अप्रत्यक्ष रूप से प्रहार करते हुए कहा कि प्रदेश में एक और पार्टी है, जो बडेÞ-बडेÞ दावे करती है, उससे अपना घर तो संभालता नहीं, प्रदेश संभालने की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि बसपा ने ओबीसी वर्ग के लोगों को सम्मान से जीना सिखाया है। बसपा सरकार में सबको सम्मान, सुरक्षा, शिक्षा, रोजगार और सिकान को फसल का लाभकारी मूल्य देने का काम किया है।
इससे पूर्व सेक्टर प्रभारी जगपाल नानौता, अरविंद झाल, मास्टर चैनपाल, सुशील नहारिया, साजिद अली, सुनील जाटव, जिलाध्यक्ष राकेश पाल, फारूख अहमद, नंदकुमार प्रधान, राजेंद्र उपाध्याय, हरपाल सिंह कश्यप, इलमचंद कश्यप, श्रीपाल गोयल, सागर प्रजापति, बिजेंद्र हथछोया, अनिल कुमार, राजकुमार, कृष्णपाल कुड़ाना आदि ने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर प्रदीप प्रजापति, संदीप सिंह, अंकुश राजपूत, प्रदीप कोरी, याकूब पंजीठ, सुशील कश्यप, प्रवेश कश्यप, राजीव कश्यप, मनोज राजेश्वर, प्रदीप तेजा आदि मौजूद रहे।