- दुकानों पर बढ़ने लगी भीड़, खूब हो रही खरीदारी
- पहले नवरात्र से बढ़नी शुरू हो गई भीड़
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: दीपावली और करवाचौथ को लेकर ज्वैलर्स ने मेरठ के सराफा बाजार में 500 करोड़ तक का व्यापार होने की उम्मीद की है। सराफाओं की मानें तो इससे ऊपर भी बाजार जा सकता है।
पहले नवरात्र से अब तक ही करोड़ों की खरीदारी की उम्मीद की जा रही है। उधर, सराफा भी तैयार हैं, उनकी ओर से सोने के बढ़े दामों के चलते नये-नये डिजाइन के आइटम तैयार किये गये हैं। जो ग्राहकों को काफी पसंद आ रहे हैं।
इस नवरात्र से बाजार में चहल पहल शुरू हो गई है। ज्वैलर्स के यहां भी अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है। सराफा बाजार इस बार बाजार से काफी उम्मीद लगाये हैं। कोरोना के कारण बाजारों पर सबसे अधिक असर पड़ा है।
पिछले दो सालों में तो ग्राहक दुकानों पर ही नहीं पहुंचे थे, लेकिन इस बार इस सीजन में ग्राहकों ने दुकानों पर आना शुरू कर दिया है। शहर के सराफा बाजार में सभी ज्वैलर्स के यहां भीड़ दिखाई पड़ रही है।
उधर, ज्वलैर्स की मानें तो उनकी ओर से इसे लेकर पहले से ही तैयारी की गई थी। छोटी-छोटी ज्वैलरी भी बनाई गई जिनके डिजाइन भी आकर्षक हैं और लोगों को खूब पसंद भी आ रहे हैं।
दीपावली तक खूब होगी खरीदारी
मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल ने बताया कि इस बार बाजार में काफी ग्राहक आ रहे हैं। ग्राहकों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। आने वाले दिनों में करवा चौथ और दीपावली त्योहार आने वाला है ऐसे में उम्मीद की जा रही है मेरठ में सराफा बाजार हॉल सेल में करीब 500 करोड़ रुपये का व्यापार करेगा।
नवरात्र से ही बढ़ी भीड़ बाजार में है रौनक
सोना चांदी व्यापार संघ के अध्यक्ष संत कुमार वर्मा ने कहा कि पहले नवरात्र से ही भीड़ बाजार में आ रही है। बाजार में खूब खरीदारी की जा रही है। पिछले दो सालों के मुकाबले इस साल बाजार में काफी रौनक है और दीपावली और अन्य त्योहारों के चलते यह रौनक और भी बढ़ेगी। इससे सराफाओं को भी काफी फायेदा होगा। कोरोना के कारण व्यापार ठप सा हो चला था, लेकिन अब थोड़ी राहत है।