- परिवार दिल्ली में बेटी की सगाई में गए थे
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र के कमला नगर में रहने वाले बिल्डर के घर पांच करोड़ की चोरी हो गई। घर का नेपाली नौकर नगदी और जेवर ले कर फरार हो गया। पुलिस ने तीन लोगो को हिरासत में लिया है।
कमला नगर में रहने वाले बिल्डर प्रदीप गुप्ता उर्फ पिंकी रविवार को अपनी बेटी सांची की सगाई में दिल्ली ताज होटल गए थे। सोमवार की सुबह किसी ने प्रदीप गुप्ता को व्हाट्सएप पर खबर करते हुए बताया कि तुम्हारे घर के ताले टूटे है। सूचना मिलते ही पूरा परिवार भाग कर घर आया तो देखा कि घर के सारे ताले टूटे हुए है और घर से पचास लाख की नगदी और साढ़े चार करोड़ के जेवर चोरी हो गए। मौके पर एसपी सिटी समेत तमाम थाने की पुलिस पहुंच गई।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1