Saturday, May 10, 2025
- Advertisement -

Entertainment News: फिल्म पुष्पा 2 को लेकर बड़ा अपडेट, आगे बढ़ सकती हैं फिल्म की रिलीज डेट, फैंस हुए निराश

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बॉलीवुड और साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन अपनी अपकमिंग फिल्म पुष्पा 2 को लेकर सुर्खियों में है। वहीं, फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के ट्रेलर और गाने की रिलीज के बाद से ही इसको लेकर प्रशंसकों की उत्सुकता काफी बढ़ गई है। ‘पुष्पा 2’ टॉलीवुड की इस साल की सबसे ब्लाक बास्टर फिल्मों में से एक है।

सुकुमार द्वारा निर्देशित और अल्लू अर्जुन अभिनीत यह भारतीय फिल्म 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म को लेकर यह जानकारी सामने आ रही है कि इस फिल्म की रिलीज डेट को किन्हीं कारणों की वजह से टाला जा सकता है और इसे 15 अगस्त की जगह आगे की किसी तारीख पर रिलीज किया जाएगा। इस बात से अल्लू और रश्मिका के फैंस बेहद मायूस हो गए हैं।

प्रोडक्शन का काम नहीं हुआ पूरा

सोशल मीडिया पर जमकर यह अफवाहें फैल रही हैं कि फिल्म ‘पुष्पा 2’ की रिलीज डेट टल सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म के प्रोडक्शन का काम अभीतक पूरा नहीं हुआ है, जिसकी वजह से निर्माता सुकुमार से प्रोडक्शन में तेजी लाने को कहा जा रहा है। एक वजह यह भी है कि रिलीज से पहले फिल्म का प्रचार होना भी बेहद जरूरी है।

कोई आधिकारिक घोषणा नहीं

हालांकि, प्रोडक्शन ‘पुष्पा 2’ के मेर्कस की ओर से अभीतक इस बात को लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, जिससे प्रशंसक चिंतित और असमंजस में हैं। अल्ली अर्जुन के प्रशंसक इस दुविधा में फंसे हुए है कि फिल्म की रिलीज डेट की खबर एक अफवाह है या फिर सच्चाई।

बता दें कि इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इसे माइथ्री मूवी मेकर्स ने प्रोड्यूस किया है। अल्लू और रश्मिका के अलावा फहाद फासिल, अनसूया भारद्वाज, ब्रह्माजी, सुनील और राव रमेश भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का धमाकेदार संगीत देवी श्री प्रसाद ने दिया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img