जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: मुरादाबाद के गांव हरसैनपुर से 23 कांवड़ियों का जत्था ट्रैक्टर ट्राली से जल लेने हरिद्वार जा था। नजीबाबाद कोतवाली हाईवे पर कांवड़ियों की ट्रैक्टर ट्राली में हिंदूपुर के सामने पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। इसमें 17 कावंडिये घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी कोतवाली देहात ले जाया गया।जहां पर डॉक्टर ने संतोष चौहान उम्र 60 वर्ष पुत्र नन्नू सिंह को मृतक घोषित कर दिया। घायल कांवड़ियों को सीएचसी कोतवाली देहात भिजवाया गया।
कुछ को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल भेजा गया। कांवड़िया की मौत की खबर परिजनों को दी। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया।पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया। कांवड़ियों की सड़क दुर्घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। एसपी अभिषेक झा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।
पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया । एसपी देहात ने बताया की तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा। फिलहाल ट्रक और ट्रक ड्राइवर हिरासत में ले लिया गया।
पुरी खबर के लिए दैनिक जनवाणी पढ़ें।