- आकस्मिक अवकाश लेकर पुलिसकर्मी जा रहा था घर
जनवाणी ब्यरो |
बिजनौर: बिजनौर में तैनात एक पुलिसकर्मी की मुजफ्फनगर के बुढ़ाना में सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिसकर्मी अपनी मां की तबियत खराब होने पर छुट्टी लेकर अपने घर जा रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिसकर्मी की मौत से महकमें में शोक की लहर दौड़ गई।
बागपत जिले के थाना दोघट के गांव दाहा निवासी रोहित राणा पुत्र ऋषिपाल बिजनौर के स्योहारा थाने की सहसपुर चौकी में तैनात था। रोहित की मां की तबियत काफी दिनों से खराब चल रही थी। इसके के चलते रोहित ने 26 अगस्त से दस दिन के लिए आकस्मिक अवकाश लिया था।
बुधवार की रात रोहित अपनी ड्यूटी करने के बाद अपने घर बाइक से जा रहा था। जिला मुजफ्फनगर के बुढ़ना में खतौली बुढ़ाना मार्ग स्थित शुगर मिल के पास रोहित की बाइक एक अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। हादसे में रोहित की मौत हो गई। मुजफ्फरनगर पुलिस ने रोहित का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, परिजनों व पुलिस को सूचना दी। रोहित मौत की सूचना पर परिवार व महकमें शोक की लहर दौड़ गई।