Thursday, November 13, 2025
- Advertisement -

Saharanpur News: स्कूल वैन की टक्कर से बाइक सवार युवक और किशोर की मौत

जनवाणी संवाददाता |

देवबंद/सहारनपुर: सुल्तानपुर बास्तम मार्ग पर स्कूली वैन की टक्कर से बाइक सवार युवक और किशोर गंभीर घायल हो गए। दोनों को सरकारी अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई।

गुरुवार सुबह आठ बजे सुल्तानपुर बास्तम गांव निवासी 22 वर्षीय हीरा पुत्र राजकुमार और असदपुर करंजाली निवासी 15 वर्षीय कन्हैया पुत्र शिवकुमार बाइक पर सवार होकर बास्तम से करंजाली गांव आ रहे थे। इस दौरान जब वह बास्तम घूम पर पहुंचे तो बच्चों को गांव लेने जा रही मेपल्स स्कूल की वैन से बाइक टकरा गई। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को राहगीरों की मदद से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद एक को मेरठ जबकि दूसरे को सहारनपुर रेफर किया गया। दोनों की रास्ते मे ही मौत हो गई।

वहीं, हादसे के बाद मृतकों के स्वजन और ग्रामीण अस्पताल पहुंचे। एसडीएम युवराज सिंह, सीओ अभितेष सिंह और इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा ने ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि स्कूली वैन को कब्जे में लिया गया है, जबकि करंजाली निवासी चालक मौके से फरार हो गया।  मामले में कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम युवराज सिंह ने मृतकों के स्वजन को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सर्दियों में भी गाय-भैंस देंगी भरपूर दूध

सर्दियों का मौसम डेयरी फार्म और दूध उत्पादन के...

गेहूं बोने का उपयुक्त समय

रबी मौसम में गेहूं एक अत्यंत महत्वपूर्ण फसल है...

गेहूं की दस किस्मों से मिलेगी भरपूर पैदावार

गेंहू की किस्मों से सूखी और नम दोनों जमीनों...

चुनाव बिहार में हुआ, तोते दिल्ली के उड़े

हमारे हाथों में कहीं एक जगह ऐसी होती है...

समाज और शिक्षा के सरोकार

एक-दो नहीं कोई आधा दर्जन डॉक्टर्स एक ऐसे गिरोह...
spot_imgspot_img