जनवाणी संवाददाता |
शामली: बाबरी थानाक्षेत्र में पानीपत खटीमा हाईवे पर गांव हाथी करौदा के निकट सुबह करीब साढ़े 7 बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की।
मृतक की जेब से मिले पर्स में आधार कार्ड और ड्राईविंग लाइेंस मिला है, जिससे उसकी पहचान शामली के मोहल्ला पंसारियान निवासी पिंटू के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। युवक शामली से मुजफ्फरनगर की तरफ जा रहा था।

