- जलालाबाद में रामकथा स्थल पर टीन शेड का लोकार्पण
जनवाणी संवाददाता |
जलालाबाद: कस्बा जलालाबाद के गांधी ग्राउंड में मंगलवार की देर शाम श्री राधा कृष्ण मंदिर रामकथा स्थल पर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने टीन शेड का लोकार्पण किया। टीन शेड का निर्माण कार्य नगर पंचायत के द्वारा गन्ना मंत्री द्वारा कराया गया है। जिस पर श्रीराधा कृष्ण मन्दिर समिति एवं श्रीराम लीला कृष्ण लीला समिति द्वारा सुन्दर कांड का पाठ व आभार कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने पौने पांच साल के कार्यकाल में प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को सुरक्षा का माहौल दिया है। आज हमारी बहन बेटिया आजादी के साथ घूम सकती है। गरीब लोगों को पक्के मकान मुफ्त बिना किसी भेदभाव के दिए गए। प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया गया है।
उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाया है। थानभवन विधानसभा में रिकार्ड विकास कार्य हुए है।
इस अवसर पर श्रीराधा कृष्ण मन्दिर प्रबंध समिति व श्री रामलीला प्रबंध समिति के लालू भटनागर, प्रमोद गर्ग, राजेद्र भगत, देवेंद्र शर्मा, बोबी शर्मा, बृजभूषण उपाध्याय, राजकुमार रूहेला, देवराज जुनेजा, सुन्दर लाल नारंग आदि ने मंत्री का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन अवनीश आहुजा व उपेन्द गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।