Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliएक व्यक्ति के रक्तदान से बच सकती है तीन की जान

एक व्यक्ति के रक्तदान से बच सकती है तीन की जान

- Advertisement -
  • टीम मानस अजय संगल, जयहिंद समाजिक संस्था ने कराया आयोजन

जनवाणी संवाददाता |

शामली: टीम मानस अजय संगल एवं जयहिंद समाजिक संस्था द्वारा 62वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं, महिलाओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। इस दौरान 78 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
रविवार को दिल्ली रोड स्थित एक बैंकटहॉल में टीम मानस अजय संगल एवं जयहिंद समाजिक संस्था द्वारा 62वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया।

मुख्य अतिथि सिल्वर बैल्स परिवार से अरुण बंसल ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान अमित गुप्ता व निशिकान्त संगल ने नेत्रदान संकल्प पत्र भरा। 5 बार से ज्यादा रक्तदान करने वालों को शामली रत्न गौरव अवार्ड 2022 से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।

जय हिंद सामाजिक संस्था के संस्थापक उमंग शर्मा ने बताया कि शामली में प्रथम बार रक्त दाताओं के सम्मान में एक अनोखी शुरूआत की गई है, जिसके अंतर्गत रक्त दाताओं को उपहार स्वरूप एक वर्ष ओपीडी कार्ड एवं रक्त दाताओं के परिवार हेतु निशुल्क आंखों के आॅपरेशन की शुरूआत की गई, ताकि रक्तदाता परिवार को लाभ मिल सके। टीम मानस अजय संगल सदस्य निशिकांत संगल ने बताया कि रक्तदान महादान है|

आपके रक्तदान करने से तीन लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। रक्त संग्रह के लिए श्रीमहंत इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून की टीम एवं जिला चिकित्सालय सहारनपुर के रक्त कोष की टीम द्वारा रक्त एकत्रित किया गया।

इस अवसर पर अमित पंवार, मनीष मित्तल, सूरज वर्मा, गौरव गोयल राजीव बंसल, सुमित प्रजापति सलमान अहमद , फतेह खेड़ी शाहरुख, सूरज कौशिक, मनीष नामदेव आदि का विशेष योगदान रहा।

इन रक्तदाताओं को किया सम्मानित

सम्मान समारोह में डा. आबिद सैफी, राजकुमार बालियान, गौरव गोयल, अपूर्व गोयल, मनीष मित्तल, मनीष नामदेव, संजीव लोहान, नरेश खुराना, विनीता बालियान, विकास सैनी, रितिक नामदेव, संजय प्रधान, रजत आर्य ज अजय मित्तल, डा. रोहित , अमित बंसल आदि सहित सैकड़ों रक्त दाताओं को अतिथियों के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर अभिनंदन किया गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments