-
गंगा में नाव पलटी कई लापता
-
पीएसी के गोताखोर मौके पर पहुंचे।
जनवाणी ब्यूरो, बिजनौर |
हस्तिनापुर को चांदपुर से जोड़ने के लिए गंगा नदी पर बने पुल के निकट हस्तिनापुर से आ रही नाव गंगा नदी की तेज धार में पलट गई। सूत्रों की माने तो नाव के पलटने से उसमें सवार 3 नाविकों सहित 20 लोग गंगा नदी में डूब गए।
नाव के पलटने से उसमें सवार यात्रियों ने अपने बचाव के लिए चीखना चिल्लाना शुरू किया तो खेतों में काम कर रहे लोगों की नजर उन पर पड़ी लेकिन जब तक बचाव के लिए वहां तक लोग पहुंचते गंगा में डूबे लोग काफी दूर निकल चुके थे।
video- गंगा में नाव पलटी कई लापता / हस्तिनापुर / चांदपुर / news
सूत्रों की माने तो नाव में 3 नाविकों के साथ ही 17 अन्य लोग सवार थे वहीं कई मोटरसाइकिल भी नाव में रखी हुई थी गंगा नदी के मध्य नाव पहुंची तो तेज बहाव के चलते असंतुलित हुई नाव पुल के पिलर से टकराकर गंगा नदी में डूब गई। सूत्रों का कहना है कि गंगा में डूबे 5 अध्यापकों को बचा लिया गया है जबकि कई डूबे लोग लापता हैं।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1