जनवाणी संवाददाता |
झिंझाना: मेरठ—करनाल हाईवे की अहमदगढ चौकी से मात्र 100 मीटर की दूरी पर नाले से एक युवक का शव मिलने से हडकंप मच गया। मृतक की शिनाख्त रजत उर्फ चिंटू 30 वर्ष पुत्र राधेश्याम निवासी मौहल्ला माजरा शामली के रुप मे हुई है।
सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनो मे मचा कोहराम। परिजनों ने बताया कि दो वर्ष पूर्व रजत की शादी हाथीकरोदा निवासी युवती से हुई थी जो नो माह की गर्भवती है। परिजनों ने बताया कि रजत शराब पीने का आदि था। मंगलवार की सुबह रजत घर से निकला था लेकिन देर रात तक भी वापस नहीं लौटा।
बुद्धवार की सुबह मेरठ—करनाल हाईवे पर स्थित अहमदगढ गांव मे सडक किनारे नाले से रजत का शव बरामद हुआ है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1