जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: जर्मनी से भारत के हैदराबाद आ रही लुफ्थांसा एयरलाइंस की फ्लाइट LH752 को रविवार शाम उस वक्त फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी, जब उसे बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह धमकी फ्लाइट के भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले मिली, जिससे हड़कंप मच गया।
एक ईमेल के जरिए धमकी दी गई
जानकारी के मुताबिक, 15 जून 2025 की शाम 6:01 बजे हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक ईमेल के जरिए धमकी दी गई थी कि फ्लाइट को निशाना बनाया जाएगा। सुरक्षा एजेंसियों और एयरपोर्ट प्रशासन ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए बम थ्रेट असेसमेंट कमेटी का गठन किया और सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय लागू किए।
फ्लाइट को फ्रैंकफर्ट लौटने की सलाह
प्राथमिकता यात्रियों और विमान की सुरक्षा को दी गई। भारतीय अधिकारियों ने लुफ्थांसा को सलाह दी कि फ्लाइट को या तो अपने डेपार्चर पॉइंट (फ्रैंकफर्ट) पर वापस भेज दिया जाए या फिर किसी नजदीकी सुरक्षित एयरपोर्ट पर उतारा जाए। इसके बाद फ्लाइट ने यू-टर्न लेकर फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की।
विमान को हैदराबाद में उतरने की अनुमति नहीं
इससे पहले लुफ्थांसा के एक प्रवक्ता ने बताया कि फ्लाइट को हैदराबाद में उतरने की अनुमति नहीं दी गई, जिसके कारण उसे फ्रैंकफर्ट लौटना पड़ा।
सुरक्षा जांच जारी
धमकी की पुष्टि के बाद संबंधित सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि धमकी झूठी थी या इसके पीछे कोई गंभीर मंशा थी।