Tuesday, October 15, 2024
- Advertisement -

जम्मू कश्मीर-लद्दाख में कई बार महसूस हुए भूकंप के झटके, पढ़ें पूरी खबर

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज रविवार को खबर सामने आई है कि, पिछले करीब 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पांच बार भूकंप के तेज झटके महसूस हुए हैं। बताया जा रहा है​ कि, जम्मू-कश्मीर में तो महज 11 मिनट के बीच में ही लगातार दो भूकंप के झटके महसूस किए गए।

इस कारण लोगों में हडकंप मच गया और डर का माहौल बन गया। गौरतलब है कि, भूकंप से किसी का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

ऐसे हुए झटके महसूस

  • नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, बता दें कि बीते शनिवार को सबसे पहले भूकंप जम्मू-कश्मीर में दोपहर 2 बजकर 3 मिनट पर आया था। इसकी तीव्रता 3.0 बताई गई है।

  • दूसरा झटका लेह में रात करीब 9 बजकर 44 मिनट पर महसूस किया गया। इसकी तीव्रता 4.5 बताई जा रही।

  • तीसरा झटका भारत-चीन बॉर्डर के पास जम्मू-कश्मीर के डोडा में रात 9 बजकर 55 मिनट पर आया, इस भूकंप की तीव्रता 4.4 थी। बता दें, पिछले पांच दिनों में डोडा जिले में यह सातवां भूकंप था।

  • पूर्वोत्तर लेह में चौथा भूकंप महसूस किया गया। यह रविवार तड़के 2 बजकर 16 मिनट पर महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 4.1 बताई गई।

  • वहीं, पांचवा और आखिरी झटका जम्मू-कश्मीर के कटरा में रविवार तड़के 3 बजकर 50 मिनट पर महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता भी दोबारा 4.1 ही रही।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bhool Bhulaiya 3: ‘भूल भुलैया 3’के टाइटल ट्रैक का टीजर हुआ जारी, कल होगा फिल्म का पूरा गाना रिलीज

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img