- गांव के तीन युवकों के खिलाफ तहरीर, पुरानी रंजिश का आरोप
जनवणाी संवाददाता |
मेरठ: भावनपुर थाना के गांव दंतावली में भोपाल विहार निवासी युवक की धारदार हथियार से काट कर हत्या कर दी गई। युवक तीन दिन पहले घर से शादी में जाने की बात कह कर निकला था। हत्या का कारण पुरानी रंजिश बतायी जा रही है। घटना को लेकर तीन के खिलाफ तहरीर दी गयी है।
बुधवार सुबह भावनपुर के गांव दंतावली के जंगलों में खेतों पर जा रहे गांव वालों ने जंगल में एक युवक का झाड़ियों में पड़ा देखा। उसके शरीर पर धारदार हथियार से काटे जाने के निशान थे। सिर पर भी गहरा जख्म बना हुआ था। जंगल में लाश की सूचना पूरे गांव में जंगल की आग की तरह फैल गयी। वहां भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर थाना भावनपुर पुलिस व सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला भी पहुंच गयी।
पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। एसपी देहात राकेश मिश्रा ने बताया कि मृतक की पहचान भावनपुर के भोपाल विहार निवासी रोहित पुत्र जनक पाल के रूप में हुई है। परिजनों को वारदात की सूचना दे दी गयी है। रोहित की हत्या से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन थाना भावनपुर पहुंच गए। मृतक के भाई अंकुश ने बताया कि बीते सोमवार को रोहित घर से शादी में जाने की बात कह कर गया था। देर रात तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई।
उसके मोबाइल पर कॉल की गयी, लेकिन कॉल रिसीव नहीं की जा सकी। बाद में मोबाइल स्वीच आॅफ जाने लगा। परिजनों ने अगले दिन उसकी तलाश शुरू की। रिश्तेदारों व दोस्तों से भी जानकारी की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं लगाया जा सका। थक-हार कर पुलिस का गुमशुदगी की सूचना दी गयी। बुधवार की सुबह पुलिस ने रोहित की मौत की बुरी खबर दी।
तीन के खिलाफ तहरीर
अंकुश ने बताया कि उसके परिवार की गांव के कुछ लोगों से पुरानी रंजिश चली आ रही है। इस रंजिश के चलते कई बार उनके परिवार पर हमले भी हो चुके हैं। जिनसे रंजिश है उन्होंने पहले भी रोहित के साथ कई बार मारपीट की है। अंकुश ने बताया कि रोहित की हत्या में गांव के विशु, शुभम जाट व हर्ष खटीक के खिलाफ तहरीर दी है।
पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
परिजनों का आरोप है कि रोहित के साथ पहले भी कई बार गांव के जिन लोगों के साथ उनके परिवार की रंजिश आ रही है वो मारपीट कर चुके हैं। जानलेवा हमला तक किया गया। हर बार पुलिस को वारदात की जानकारी दी गयी, लेकिन पुलिस ने कभी आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस के रवैये की वजह से ही विपक्षियों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि उन्होंने मिलते ही रोहित की हत्या कर डाली।
टीपीनगर में युवक की मौत पर बवाल, भीड़ ने थाना घेरा
मेरठ: शेखपुरा निवासी युवक के शव के साथ परिजनों ने थाना टीपीनगर व मलियाना पुल पर जमकर बवाल काटा। उन्होंने दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने किसी प्रकार समझा-बुझाकर सड़क से हंगामा कर रहे परिजनों को उनके घर भेजा। मोबाइल पर मां से 10 मिनट में घर पहुंचने की बात कहने वाले टीपीनगर के शेखपुरा निवासी आशु पुत्र अमित युवक का अगले दिन जब शव पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने दोस्तों पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है।
बागपत रोड मेट्रो प्लाजा के समीप पेट्रोल पंप पर काम करने वाला आशु पुत्र अमित वेदव्यासपुरी स्थित एक होटल में चल रही दोस्त की बर्थडे पार्टी में जाने की बात कहकर घर से निकला था। पिता अमित ने बताया कि रात करीब 11 बजे उनकी पत्नी ममता ने जब बेटे के मोबाइल पर कॉल किया तो बताया कि 10 मिनट में घर पहुंच रहा है। उसके बाद उसकी कॉल नहीं लगी। देर रात उसके दोस्त करन की कॉल ममता के मोबाइल पर आयी, जिसमें बताया गया कि आशु का हरिद्वार में एक्सीडेंट हो गया है।
जब पूछा कि वह बर्थडे पार्टी से हरिद्वार कैसे पहुंच गया तो मोबाइल डिस्कनेक्ट कर दिया गया। बेटे के एक्सीडेंट की खबर पर पिता अमित रात को ही कुछ रिश्तेदारों को लेकर हरिद्वार के लिए निकल गए। उन्होंने बताया कि ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित भूमानंद हॉस्पिटल में पुलिस ने घायल आशु को भर्ती कराया था। उन्होंने वहां से डिस्चार्ज कराकर आशु को ऋषिकेश एम्स में भर्ती करा दिया। जहां उपचार के दौरान उसकी बुधवार को मौत हो गयी।
परिजन शाम को एंबुलेंस से उसका शव लेकर सीधे टीपीनगर थाना पहुंचे। उन्होंने लेकर आयी एंबुलेंस को थाने में खड़ा कर हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों ने आशु के दो दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। करीब आधा घंटे तक हंगामा चला। पुलिस के समझाने पर परिजन थाने से बाहर आ गए। यहां से वो लोग मलियाना पुल पर जा पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। करीब दो घंटे तक हंगामा चला।
वहां भयंकर जाम लग गया। हंगामे की सूचन पर इंस्पेक्टर सुबोध सक्सेना वहां पहुंच गए। कार्रवाई की बात कहकर किसी प्रकार प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाया। परिजन आशु का शव लेकर घर चले गए। वहीं, इस संबंध में इंस्पेक्टर टीपीनगर सुबोध कुमार ने बताया कि घटना हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में हुई है, वहीं पर लिखा-पढ़ी की जाएगी। पूरे मामले को पता कराया जा रहा है।
ये बोले-पिता
मृतक के पिता अमित कुमार जो देहरादून में बिजली का काम करते हैं, उनका कहना है कि आशु के साथ जिस होटल में बर्थडे पार्टी थी। वहां क्या हुआ? वहां के सीसीटीवी कैमरों की जांच-पड़ताल हो, उसके साथ जो दो दोस्त करन व कुनाल बाइक पर थे, पुलिस उनसे सख्ती से पूछताछ करे। अन्य दोस्तों से भी पूछताछ की जाए।