- सोतीगंज क्षेत्र की जलनिकासी के लिए लोक निर्माण विभाग करा रहा पुलिया का निर्माण
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: कई महीने के इंतजार के बाद एनएच पीडब्ल्यूडी गाजियाबाद की टीम ने बेगमपुल रोड पर पुलिया का निर्माण शुरू कराया है, लेकिन रात के समय लेबर ने बीएसएनएल की टीम को बताए बगैर खुदाई का काम शुरू कर दिया। जिसका परिणाम यह हुआ कि शास्त्रीनगर से बाउंड्री रोड एक्सचेंज को जोड़ने वाली लाइन के सभी केबल काट डाले गए। जिसके चलते करीब दो दर्जन बैंकों और उनसे संबंधित एटीएम की इंटरनेट लाइन ठप होकर रह गई।
कई क्षेत्रों में बीएसएनएल की मोबाइल, लैंडलाइन और फाइबर नेट सर्विस ने काम करना बंद कर दिया। इसकी जानकारी होने पर विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते बीएसएनएल के अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची, और नुकसान का जायजा लेते हुए लाइन को चालू करने का प्रयास शुरू किया। अधिकारियों के अनुसार सेवा को पूरी तरह सुचारू होने में एक सप्ताह तक का समय लग सकता है।
सोतीगंज मार्केट क्षेत्र के दुकानदार कई साल से बिना बरसात जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। बताया गया है कि राधे चाट वाले के सामने लोक निर्माण विभाग की एक पुलिया है, जो नाले को दवाघर वाले नाले से जोड़ती है। लेकिन काफी समय से क्षतिग्रस्त होकर यह पुलिया धंस जाने के कारण सोतीगंत क्षेत्र की जलनिकासी में अवरोध पैदा कर रही है। क्षेत्रीय पार्षद सुनीता प्रजापति ने कई महीने तक संघर्ष करने के बाद जनप्रतिनिधियों के सहयोग से लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया।
जिसके चलते इस पुलिया के निर्माण का इस्टीमेट तैयार कराकर निर्माण कार्य शुरू किया जा सका। बीती चार अगस्त से एनएच पीडब्ल्यूडी गाजियाबाद की टीम पुलिया निर्माण कराने के काम में जुटी हुई है। इसके लिए सड़क के सोतीगंज मार्केट वाले छोर पर पाइप लाइन डालने का काम पूरा हो चुका है। जबकि बुधवार से सड़क के दूसरी ओर काम शुरू किया जाना था।
बीएसएनएल के अधिकारियों का कहना है कि सड़क के दूसरी ओर खुदाई करके काम शुरू करने के दौरान उनके विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी जरूरी थी। लेकिन टीम ने सुबह का इंतजार करने के बताय खुदाई का काम रात के समय ही करा दिया। जिसके कारण शास्त्रीनगर से बाउंड्री रोड एक्सचेंज को जोड़ने वाली भूमिगत लाइन के केबल कट गए।
इससे कई बड़े क्षेत्रों में बीएसएनएल की लैंडलाइन टेलीफोन सेवा, मोबाइल सेवा, फाइबर नेट सेवा ठप होकर रह गई। इस क्षेत्र में मौजूद दो दर्जन से अधिक बैंक और एटीएम में नेट सेवा ठप हो जाने से बैंक का कामकाज और एटीएम से लेन-देन भी नहीं किया जा सका।
इस बीच संचार और इंटरनेट सेवा ठप होने जाने की सूचना मिलते ही बीएसएनएल के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। डिविजन आफिसर बिजेंद्र पोरवाल, सब डिविजन आफिसर लालकुर्ती प्रमोद कुमार और कई समकक्ष अधिकारी विभागीय टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। उनका कहना था कि लोक निर्माण विभाग की टीम को खुदाई का कार्य उनकी मौजूदगी करना चाहिए थे, लेकिन यह काम बिना सोचे-समझे रात के समय करा दिया गया है।
जिससे उनके विभाग को भारी नुकसान हुआ है। इस दौरान बीएसएनएल के उपभोक्ता सेवाओं से वंचित होकर रह गए हैं। बीएसएनएल के अधिकारियों का कहना था कि फाइबर केबल को जोड़ने काम अपेक्षाकृत जल्दी हो जाएगा, लेकिन कॉपर वाली लाइन को जोड़कर चालू करने में एक सप्ताह से अधिक का समय लग सकता है। इसके लिए विभागीय टीम को लगाकर लाइन चालू कराने का प्रयास किया जा रहा है।