Saturday, July 12, 2025
- Advertisement -

विधानसभा परिषद समिति के आदेशों पर चला बुलडोजर

  • अवैध रूप से चल रही व्यापारिक गतिविधियां रोकने को एक सप्ताह का समय

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: आवासीय में कमर्शियल निर्माणों पर कार्रवाई को लेकर सोमवार को आवास विकास परिषद में घंटों ड्रामा चला। यहां आवास विकास अधिकारियों की टीम मय फोर्स के विधान परिषद की अंकुश समिति के आदेशों के बाद निर्माण तोड़ने पहुंची, लेकिन उन्हें यहां व्यापारियों का विरोध झेलना पड़ा। जिसके बाद टीम की ओर से निर्माणकर्ताओं को एक सप्ताह का समय व्यापारिक गतिविधियों को रोकने के लिये दिया गया। उधर, टीम ने एक जगह पर निर्माण पर बुलडोजर भी चलाया।

बता दें कि शास्त्रीनगर सेक्टर एक स्थित केसर स्वीट्स और एक अन्य आवासीय भूखंड पर आवासीय में कमर्शियल यूज किया जा रहा है। इस संबंध में इन निर्माणों पर पहले भी नोटिस जा चुके थे और इसके खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई तक की जा चुकी थी, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि यहां नोटिस के बाद भी व्यापारिक गतिविधियां होती रही।

04 24

जिसकी शिकायत उमेश कुमार और राकेश कुमार ने विधान परिषद की अंकुश समिति में की। जिसके बाद विधान परिषद समिति के आदेशों के बाद यहां आवास विकास को कार्रवाई के आदेश दिये गये। यहां ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जानी थी। आवास विकास एससी राजीव कुमार और एमसीएम सेकेंट यहां मय फोर्स के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को पहुंचे, लेकिन यहां व्यापारियों ने हंगामा खड़ा कर दिया।

हजारों अवैध निर्माण, फिर इन्ही पर कार्रवाई क्यों?

यहां मौके पर मौजूद सेंट्रल मार्केट व्यापार संघ अध्यक्ष किशोर वाधवा व भाजपा नेता सुनील वाधवा ने कहा कि क्षेत्र में हजारों की संख्या में इससे भी बड़े ऐसे निर्माण हैं। जहां अवैध निर्माण हुए हैं और खुलेआम लोग आवासीय का कमर्शियल यूज कर रहे हैं, लेकिन टीम की ओर से उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसे लेकर यहां व्यापारियों ने कार्रवाई का विरोध किया। जिसके बाद व्यापारी यहां कुछ समय दिये जाने की मांग को लेकर अड़ गये।

टीम ने व्यापारियों को एक सप्ताह का समय दिया कि वह यहां दोनों जगहों पर केसर स्वीट्स समेत दोनों जगहों पर व्यापारिक गतिविधियां बंद कर दें। इस संबंध में व्यापारियों ने इस संबंध में एक पत्र भी खिलकर अधिकारियों को दिया। व्यापारियों ने बताया कि यहां क्षेत्र में कई ऐसे निर्माण हैं। जोकि अवैध हैं, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जबकि यहां बॉक्सी पार्क में तो निर्माण कार्य तक नहीं हुआ है फिर भी एक्शन लिया जा रहा है।

जागृति विहार एक्सटेंशन लखमी विहार में तोड़ा अवैध निर्माण

यहां जागृति विहार एक्सटेंशन लखमी विहार में भी आवास विकास की टीम की ओर से कार्रवाई कर अवैध निर्माण कराया गया। यहां बता दें कि अवैध निर्माणकर्ताओं ने बिना नक्शा स्वीकृत कराये ही निर्माण कर लिया था। जिसके चलते यहां अवैध निर्माण को तोड़ा गया। यहां बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण हटाया गया। इस मौके पर एसी राजीव कुमार, एक्सईएन नीरज कुमार, एक्सईएन एमबी कौशिक, प्रशासनिक अधिकारी पीएस रावत, जेई दुजई राम समेत अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा और पूरा पुलिस बल भी मौजूद था।

डिलीसियस स्वीट्स पर भी होगी कार्रवाई

एक्सईएन नीरज कुमार ने बताया कि क्षेत्र में कहीं भी अवैध निर्माण हो उसे नहीं होने दिया जायेगा। डिलीलिसय स्वीट्स को पहले ही नोटिस दिया जा चुका था। इस संबंध में भी जल्द ही कार्रवाई की जायेगी। इसके अलावा एल 1656 में भी एक निर्माण पर कार्रवाई की तैयार की जा रही है। यहां भी आवासीय में कमर्शियल निर्माण किया गया है जल्द ही इसपर भी कार्रवाई की जायेगी।

किसानों को भी दिये जाएंगे प्लॉट

आवास विकास परिषद एसी राजीव कुमार ने बताया कि उधर जागृति विहार एक्सटेंशन को लेकर किसानों की मांगों को लेकर भी कार्य किया जा रहा है। उन्हें पांच प्रतिशत के आधार पर ही भूंखंड दिये जाएंगे। इसे लेकर ही एग्रीमेंट किया गया था। इस आधार पर ही सेक्टर-दो और सेक्टर-आठ योजाना में भूखंडों का लेआउट बनाकर भेज दिया गया है। शासन से निर्देश के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी। उम्मीद है कि जल्द कि किसानों की समस्याओं का भी समाधान होगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Son Of Sardaar 2 Trailer: ‘सन ऑफ सरदार 2’ का दमदार ट्रेलर रिलीज, नए अवतार में दिखे अजय देवगन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

संकोच रोकता है बच्चों का विकास

बच्चों का अपना-अपना स्वभाव होता है। कुछ बच्चे संकोची...
spot_imgspot_img