नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। नौकरी तलाश वालों के लिए खुशखबरी है। बताया जा रहा है कि, जीएसआरटीसी यानि राज्य सड़क परिवहन निगम ने कई हजारों से अधिक पद पर भर्ती निकाली है।
दरअसल, जीएसआरटीसी ने 7000 से अधिक पदों पर भर्तियां निकाली हैं। जिसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 6 सितंबर 2023 है। नोटिफिकेशन के माध्यम से मिली जानकारी के मुताबिक इस भर्ती के लिए 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि इन वेकेंसी में 4062 ड्राइवर पद और 3342 कंडक्टर के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। भर्ती के लिए आवेदन का स्टेप्स www.gsrtc.in पर दिया गया है।
योग्यता
-
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 12वीं पास होनी चाहिए। इसके अलावा किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं के समकक्ष डिग्री रखने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
-
भर्ती के लिए आवेदन की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 34 वर्ष रखी गई है। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।
वेतन
-
चयनित अभ्यर्थियों को 18,500 रुपये की सैलरी दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
-
जनरल और ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 309 रुपए रखा गया है। जबकि अन्य के लिए फीस 59 रुपए रखा गया है।
ऐसे करें आवेदन
-
आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
-
रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें और कंडक्टर विकल्प चुनें।
-
“अभी आवेदन करें” पर क्लिक करें।
-
एक नया खाता बनाएं या अपने मौजूदा खाते में लॉग इन करें।
-
आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
-
आवेदन के लिए भुगतान पूरा करें.
-
फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट अपने पास रखें।
-
आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग का उपयोग करके ऑनलाइन किया जा सकता है।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1