- एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार हो रही प्रभावित
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: दिल्ली एनसीआर में शामिल शामली जनपद में पिछले कुछ दिनों में लगातार एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार प्रभावित हो रही है। शासन, प्रशासन द्वारा प्रतिबंध के वावजूद जिले में लगातार पराली, कूडे का जलना जारी है। सोमवार को भी शहर के कैराना रोड स्थित एक किसान के खेतों में पाती और पराली जलती पाई है।
दिल्ली एनसीआर में शामिल शामली समेत आसपास के जिलों में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब हो रही है। एनजीटी के द्वारा भी बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पराली जलाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। जनपद में पराली जलाने वाले कई किसानों पर मुकदमा दर्ज हो चुका है। लेकिन जिले के खेतों में पराली जलाने की घटनाएं बंद नहीं हुई है।
विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले दिनों में धूप कम होने पर एक्यूआई और बढ़ सकता है। वायु प्रदूषण के कारण वातावरण में छोटे कण उड़ते है। ये एक स्तर पर जाकर एकत्र हो जाते हैं। इससे हवा की गुणवत्ता और खराब हो जाती है। इसके चलते अस्थमा के मरीजों को सांस लेने में दिक्कत बढ़ जाती हैं।
डा. उमंग अग्रवाल ने बताया कि इससे आंखों में जलन और एलर्जी की समस्या भी हो सकती है। जिसके लिए लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। सोमवार को भी शहर के कैराना रोड स्थित खेत में पाती और पराली जलती मिली है। जिसके कारण पूरे वायुमंडल में धुएं के गुब्बार उड़ते नजर आए।