जनवाणी संवाददाता |
शामली: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबध महाविद्यालयों की पहली ओपन मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई। पहले दिन आरके पीजी और वीवी पीजी कॉलेजों में प्रवेश लिए गए।
आरके पीजी कॉलेज शामली के प्राचार्य डा. अरविंद कुमार ने बताया कि महाविद्यालय की बीएसस पीसीएम सामान्य केटेगरी की मेरिट 75 प्रतिशत, ओबीसिंह 74.2 और एससी की 62.8 प्रतिशत रही। बीएससी कृषि की सामान्य 68.6, ओबीसी 67.3 और एससी की 64.5 प्रतिशत रही।
बीएससी बायोलॉजी, बीएससी पीएसएम और बीकॉम में सीटों से कम आफर लेटर जमा हुए हैं जिसमें कोई भी विद्यार्थी प्रवेश ले सकता है। पहले दिन बीएससी में 23, बीएससी कृषि में 19 और बीकॉम में 11 एडमिशन हुए।
वहीं वीवी पीजी में 160 सीटों के सापेक्ष 320 ऑफर लेटर जमा किए गए थे जिनकी मेरिट लिस्ट जारी की गई है। शुक्रवार को सिर्फ बीकॉम में एक एडमिशन लिया गया। प्राचार्या डा. मंजू मगन ने बताया कि बीए की 160 सीटों पर एडमिशन जल्द ही पूरे हो जाएंगे।
परीक्षा के लिए आवेदन 10 नवंबर तक
वीवी इंटर कॉलेज शामली के प्रधानाचार्य एसके आर्य ने बताया कि 13 दिसंबर को होने वाली राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा (एनएमएमएस) 2020-21 तथा राष्ट्रीय प्रतिभा खोज राज्य स्तरीय परीक्षा (एनटीएसई) के आनलाइन फार्म भरने की अंतिम तिथि 10 नवंबर है। राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, स्थानीय निकाय के विद्यालय में कक्षा 8 में अध्ययनरत अभ्यर्थी जिन्होंने सत्र 2019-20 में कक्षा सात की परीक्षा में 55 प्रतिशत (50 प्रतिशत अनुसूचित जाति एवं जनजाति) से परीक्षा उत्तीर्ण की हो एवं जिनके पिता की वार्षिक आय एक लाख 50 हजार रुपये से अधिक न हो।
ऐसे छात्र-छात्राएं डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट ईएनटीडाटा डॉट इन पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। राष्ट्रीय प्रतिभा खोज राज्य स्तरीय परीक्षा के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 10 में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं। सामान्य जाति के लिए 50 रुपये एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए 30 रुपये परीक्षा शुल्क निर्धारित है।