Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliबस चालकों को किया सड़क सुरक्षा मानकों के प्रति जागरुक

बस चालकों को किया सड़क सुरक्षा मानकों के प्रति जागरुक

- Advertisement -
  • एआरटीओ व यातायात निरीक्षक ने चलाया जागरुकता अभियान

जनवाणी संवाददाता |

शामली: सुरक्षित एवं सुगम यातायात हेतु सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना महत्वपूर्ण कार्य है जिसके निमित्त जनमानस को यातायात के नियमों एवं सुरक्षा मानको के प्रति जागरूक किया जाना आवश्यक है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी रोहित राजपूत ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के संबंध में आम जनमानस में जागरुकता लाने एवं सुरक्षित तथा सुगम यातायात हेतु सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से 5 जनवरी से 4 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है।

जिसमें मंगलवार को रोडवेज बस स्टैंड पर 24 बसों में रिफ्लेक्ट्रेक्टर टेप लगाए गए। इसके अलावा एआरटीओ ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जयंती 23 जनवरी को मानव श्रृंखला का निर्माण करने हेतु जनपद के समस्त स्टेक होल्डर अधिकारियों की मीटिंग जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बुधवार की शाम चार बजे होगी।

यातायात निरीक्षक संजय राणा ने बताया कि मंगलवार को रोडवेज व प्राइवेट बस स्टैंडों पर बस चालक व परिचालकों के साथ वार्ता कर उन्हें सड़क सुरक्षा मानको सीट बेल्ट, बेक मिरर, इंडीकेटर, बेक लाइट, फोग लाइट, रिफ्लेक्टिव टेप लगाए जाने का सत्यापन व न लगे मिलने पर लगाए जाने की कार्रवाई तथा जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments