जनवाणी संवाददाता |
शामली: दिल्ली में डा. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित इंटरनेशनल प्रतियोगिता में यूथ शूटिंग स्पोर्टस एकेडमी शामली के निशानेबाज नमन जैन ने स्वर्ण पदक हासिल किया। यही नहीं नमन जैन को दो साल तक स्कॉलरशिप के लिए भी चयनित किया गया।
यूथ शूटिंग स्पोर्ट एकेडमी के कोच गौरव व सहदीप मलिक ने बताया कि दिल्ली में डा. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में इंटरनेशनल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। कोच गौरव ने बताया कि स्पोर्टस फॉर आल इंस्पायरशिप ट्रायल 2022 के लिए आयोजित स्पर्धा में देश के सभी राज्यों से नेशनल व इंटरनेशनल निशानेबाजों ने प्रतिभाग किया। स्पर्धा में नमन जैन ने आईएसएसएफ यूथ वर्ग में 622 अंक हासिल कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि नमन जैन को दो वर्श तक प्रति माह 5000 रुपये व नेशनल में पदक लाने पर एक लाख रुपये की धनराशि प्रदान करने की घोषणा की गई। एकेडमी में पहुंचने पर नमन जैन का भव्य स्वागत किया गया।
इस मौके पर दीपांशु चौधरी, सोनू मलिक, सूरज चौधरी, डा. प्रविंद्र बालियान, अर्जुन बालियान, अर्जुन देशवाल आदि मौजूद रहे।