जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: घरेलू कंपनी लावा (Lava) ने गणतंत्र दिवस के खास मौके पर शानदार ऑफर पेश किया है। 26 जनवरी 2023 के खास मौके पर Lava Probuds 21 को महज 26 रुपये में खरीदने का मौका है। आपको याद दिला दें कि Lava Probuds 21 को 1,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। Lava Probuds 21 के साथ एचडी ऑडियो मिलता है और इसकी कुल बैटरी लाइफ 45 घंटे की है। इस ऑफर के बारे में कंपनी ने ट्वीट करके जानकारी दी है।
26 रुपये की कीमत पर उपलब्ध
गणतंत्र दिवस के अवसर पर Lava Probuds 21 आज यानी 26 जनवरी को अमेजन पर महज 26 रुपये की कीमत पर उपलब्ध रहेगा। अमेजन के अलावा इसे लावा के ऑनलाइन स्टोर से भी 26 रुपये में खरीदा जा सकेगा। लावा के इस गणतंत्र दिवस सेल की शुरुआत आज दोपहर 12 बजे होगी। ऑफर के लिए प्रोमोकोड PROBUDS26 का इस्तेमाल करना होगा।
Lava Probuds 21 की स्पेसिफिकेशन
Lava Probuds 21 में 12mm का डायनेमिक ड्राइवर है। इसके साथ गूगल असिस्टेंट और एपल सिरी का भी सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v5.1 है। इसमें वेक एंड पेयर टेक्नोलॉजी भी है। प्रत्येक बड्स को लेकर 9 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है और चार्जिंग केस से बड्स को पांच बार चार्ज किया जा सकता है।
प्रत्येक बड्स में 60mAh की बैटरी है, जबकि चार्जिंग केस में 500mAh की बैटरी दी गई है। चार्जिंग के लिए टाईप-सी पोर्ट मिलेगा। Lava Probuds 21 का फ्रीक्वेंसी रेंज 20Hzसे 20,000Hz है। वाटर रेसिस्टेंट के लिए इसे IPX4 की रेटिंग मिली है। इसमें टच कंट्रोल दिया गया है। प्रत्येक बड्स का वजन 51 ग्राम है।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले www.dainikjanwani.com पर हिंदी में जरूर पढ़ें। आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट दैनिक जनवाणी डॉट कॉम।