जनवाणी संवाददाता, बड़ौत |
नगर के वीर स्मारक इंटर कालेज में आयोजित एनसीसी दिवस के कार्यक्रम में कैडेटों ने रक्तदान किया। 74 यूपी वाहिनी एनसीसी बडौत ने यह कार्यक्रम किया गया था। इस अवसर पर कैडिटों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए। सोमवार को जिला अस्पताल बागपत के डॉ.अनुराग वार्ष्णेय के नेतृत्व में आई रक्तदान टीम द्वारा लगाए गए शिविर में सीनियर डिवीजन के कैडिटो ने रक्तदान किया। इस मौके पर एनसीसी कैडिटो ने राष्ट्रभक्ति व समाजसेवा का संकल्प लिया।
समारोह में एनसीसी कैडिटों को सम्बोधित करते हुए कर्नल श्रीकांत नाथन ने एनसीसी के महत्व व लाभ से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि कैडिटों को जहां अपनी पढाई और अन्य कार्यों को करना चाहिए। वहीं देशभक्ति व समाजसेवा के हितों के कार्य भी करने चाहिए। उन्होंने कैडिटों से एकजुट एवं आपसी भाईचारे की मिशाल कायम कर राष्ट्रभक्ति और समाजसेवा का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर कैडिटों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। जिसमें देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत. चटकुले, गजल आदि की प्रस्तुति कर कैडिटों ने सभी का भरपूर मनोरंजन किया।
इस अवसर पर लेफ्टीनेट सुनील धीमान, सूबेदार कुलदीप, सूबेदार जगजीत सिंह, बीएचएम राजेन्द्र प्रीति वर्मा, योगेश पाल, प्रवीण कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, राहुल, मोंटी, विपिन कुमार, अशोक कुमार जैन, मनोज धामा, अनिल कुमार, अरविन्द कुमार, राजकुमार, प्रमेन्द्र, ओमपाल, राजेन्द्र आदि मौजूद थे।