Monday, May 12, 2025
- Advertisement -

शहर से लेकर गांव तक डेंगू के खिलाफ अभियान चला

जनवाणी ब्यूरो |

हरिद्वार/रुड़की: जिलाधिकारी सी. रविशंकर के निर्देश पर डेंगू के विरूद्ध अभियान के अन्तर्गत-डे ऑफिसर अनिल कुमार, सहायक निदेशक मत्स्य, हरिद्वार द्वारा डेंगू के खिलाफ की जाने वाली कार्रवाई के सम्बन्ध में सभी को सक्रिय करते हुये लगातार समन्वय स्थापित किया गया।

अभियान से जुड़े लोगों को डेंगू के लार्वा के स्रोत और डेंगू के लार्वा को नष्ट करने तथा आवश्यक रसायन एवं कीट नाशक के बारे में जानकारी दी गयी। अनिल कुमार के नेतृत्व में जनपद हरिद्वार के सभी समस्त आवासीय क्षेत्रों, कबाड़ की दुकानों, पेट्रोल पम्प, गैस एजेंसियों, कार्यालयों तथा इन स्थानों पर रखे गये फ्रिज, कूलर, गमलों, ट्यूब-टायर, अन्य अनावश्यक वस्तुओं आदि में विशेष ध्यान केन्द्रित करते हुये, खासकर डेंगू पाॅजिटिव पाये गये व्यक्तियों के निवास स्थलों में, जनपद के समस्त नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत के नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत के सहयोग से सक्रिय रूप से जन-जागरूकता सहित छिड़काव का अभियान चलाया गया और कई स्थानों पर लार्वा नष्ट किया गया, जिसमें, मत्स्य कार्यालय, हरिद्वार के समस्त कार्मिकों की विशेष भूमिका रही।

कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्थानों में छिड़काव, लार्वा नष्ट करना तथा प्रचार प्रसार का कार्य किया गया। जिन-जिन स्थानों पर छिड़काव तथा लार्वा नष्ट करने की सघन कार्रवाई की गयी, उनमें से प्रमुख हैं- मत्स्य कार्यालय, हरिद्वार, बादहेडी, बहादरपुर सैनी, बहादराबाद, सलेमपुर, दादपुर, रोशनाबाद, थीथकी कवायदपुर मत्स्य जीवी सामिति लि., मत्स्य जीवी सहकारी समिति, मानकपुर, आदमपुर, चौली शहाब्बुद्दीनपुर, मत्स्य जीवी समिति भगवानपुर, अकोडा खुर्द सहकारी मत्स्य जीवी समिति, नगर पालिका, लक्सर, सहकारी मत्स्य जीवी समिति, मत्स्य जीवी सहकारी समिति, मुंडलाना, नारसन, शिवलोक काॅलोनी, टिबड़ी, माॅडल काॅलोनी, रानीपुर मोड़ आदि में जनजागरण व लार्वा नष्ट करने व कीटनाशक छिड़काव का कार्य किया गया।

डेंगू का लार्वा पनपने की सम्भावित जगहों पर कीटनाशक छिड़काव तथा जन-जागरूकता अभियान चलाकर सभी ने मिशन के रूप में जिलाधिकारी के आदेशों का पालन किया ताकि जनपद को डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से मुक्त किया जा सके।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: सड़क पर गिरे पेड़ से बचने की कोशिश में कार हादसे का शिकार, गड्ढे में गिरी

जनवाणी संवाददाता |चांदपुर: क्षेत्र के गांव बागड़पुर के पास...

Weather Update: देशभर में बदला मौसम का मिजाज, कहीं भीषण गर्मी, कहीं बारिश का कहर

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारत के विभिन्न हिस्सों में...
spot_imgspot_img