Thursday, July 3, 2025
- Advertisement -

अफवाहों पर नहीं, परीक्षा पर फोकस करें अभ्यर्थी: जिलाधिकारी

  • सीसीएस यूनिवर्सिटी के नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में यूपी पुलिस आरक्षी की लिखित परीक्षा की तैयारी को लेकर हुई बैठक

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: परीक्षा से पूर्व संज्ञान में आने वाली किसी भी सूचना की सत्यता को उचित माध्यम से जरूर जान लें। सूचना संदिग्ध हो और अफवाह की श्रेणी में हो तो इसकी सूचना तुरंत उचित माध्यम से पुलिस और प्रशासन को दें। किसी भी सूरत में नकल करने या नकल कराने का प्रयास करने वालें को बख्शा नहीं जायेगा। परीक्षा की सुचिता को बनाये रखना पहली प्राथमिकता आयोजकों और पुलिस प्रशासन की रहेगी।

ये बातें जिलाधिकारी दीपक मीणा ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाषचंद्र बोस प्रेक्षागृह में उपस्थित पुलिस अधिकरियों को आगामी 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को होने वाली पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के संबंध में दिशा-निर्देश देते वक्त कही। बैठक में जिलाधिकारी के साथ मंचासीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा, पुलिस अधीक्षक यातायात राघवेंद्र मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी लिखित परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच होगी। कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए केंद्रों पर अभ्यर्थियों की तीन स्तर पर जांच होगी।

सख्ती के साथ ही परीक्षा की तैयारी के लिए हर संभव इंतजाम किये जायेंगे। बताया कि नकलविहीन और सुचितापूर्ण परीक्षा कराने के लिये सरकारी कालेजों में कुल 36 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। इस बार परीक्षा के लिए निजी कॉलेजों को केंद्र नहीं बनाया गया है। उधर, एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि पुलिस आरक्षी परीक्षा के दौरान सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट सहित पर्याप्त मात्रा मे तैनात होगी पुलिस फोर्स को तैनात किया जायेगा और किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिये पुलिस प्रशासन को उचित प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है,

वह पूरी तरह तैयार रहेगा। किसी को कोई भी सूचना परीक्षा की सूचिता को प्रभावित करने के संबंध में मिलती है तो वह पुलिस कंट्रोल रूम नंबर-112 पर जानकारी दे। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर बनाये गये हैं कंट्रोल रूम, सीसीटीवी कैमरों से परीक्षा की निगरानी होगी। साथ ही कहा कि पुलिस प्रशासन सोशल मीडिया पर निगाह रख रहा है। गलत संदेश प्रसारित कर परीक्षा की सूचिता को प्रभावित करने वालों पर तुरंत एक्शन लिया जायेगा।

एसटीएफ की रहेगी निगरानी

पुलिस भर्ती परीक्षा एसटीएफ की निगरानी में करायी जाएगी। मंगलवार को आईजी नचिकेता झा ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के सभागार में पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें डीएम दीपक मीणा और एसएसपी विपिन ताडा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान आईजी ने सभी अधिकारियों से परीक्षा को लेकर किए गए सुरक्षा के इंतजामों पर चर्चा की। साथ ही परीक्षा को नकल विहीन और पारदर्शिता पूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने के निर्देश दिए। वहीं, डीएम दीपक मीणा और एसएसपी विपिन ताडा ने पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा-व्यवस्थाओं को परखा।

विश्वविद्यालय स्टाफ को नहीं मिलेगा अवकाश

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में पुलिस आरक्षी भर्ती के लिए माननीय काशीराम शोधपीठ पर बनाये गये परीक्षा केंद्र की जानकारी देते हुए विवि प्रशासन ने कहा है कि तैयारियां पूरी की जा रही है। बुधवार को कुलसचिव कार्यालय से जारी सूचना में कहा गया है कि परीक्षा के चलते 32, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को शैक्षिक और गैर शैक्षिणिक कर्मचारियों के आवकाश रद्द किये गये हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

UP Cabinet Meeting में 30 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, JPNIC संचालन अब LDA के जिम्मे

जनवाणी ब्यूरो |लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में...

Ramayana: ‘रामायण’ की भव्यता ने जीता फैंस का दिल, बोले- ‘आदिपुरुष की याद आ गई’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

TRP Week 25: ‘अनुपमा’ को चुनौती! कॉमेडी सीरियल ने कब्जाई टॉप पोजिशन, टीआरपी में नया ट्विस्ट

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

भारतीय अर्थव्यवस्था में मछली पालन का योगदान

माधवी खिलारीइस उद्योग पर आधारित अन्य सहायक उद्योग भी...

तुलसी की खेती करेगी मालामाल

तुलसी के फायदों से शायद ही कोई अंजान होगा।...
spot_imgspot_img