Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeसंवादCareerफाइनेंशनल मैनेजमेंट में कॅरियर

फाइनेंशनल मैनेजमेंट में कॅरियर

- Advertisement -

Profile 5


अगर आपको फाइनेंस और मैनेजमेंट की अच्छी समझ है तो आप फाइनेंशल मैनेजमेंट में अपना करियर बना सकते हैं। इस फील्ड में अच्छे प्रोफेशनल्स की मांग है। फाइनेंशल मैनेजमेंट में बीबीए और एमबीए करने के बाद आपके पास सरकारी और प्राइवेट दोनों सेक्टर्स में नौकरी के अच्छे विकल्प मौजूद हैं।

क्वालिफिकेशन एंड कोर्सेस

डिप्लोमा कोर्स : आप 10वीं या 12वीं के तुरंत बाद डिप्लोमा कर सकते हैं। ये डिप्लोमा 1 साल का होता है। जिसमें आपको फाइनेंस के बेसिक के बारे में सिखाया जाता है।

अंडरग्रेजुएट कोर्स : आप फाइनेंशल मैनेजमेंट में अंडरग्रेजुएट कोर्स बीबीए कर सकते हैं। बीबीए 3 साल का डिग्री कोर्स है, जिसके लिए आपको कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स के साथ 12वीं पास होना जरूरी है। सभी स्ट्रीम के स्टूडेंट बीबीए में एडमिशन ले सकते हैं।

पोस्टग्रेजुएट कोर्स : आप पोस्टग्रेजुएट कोर्स यानि एमए या एमबीए कर सकते हैं। ये कोर्स 2 साल का होता है। इसके लिए आपको ग्रेजुएट होना जरूरी है।

डॉक्टोरल कोर्स : आप फाइनेंशल मैनेजमेंट में पीएचडी करना चाहते हैं तो इसे आप कम से कम 3 से 4 साल में पूरा कर सकते हैं। लेकिन पीएचडी के लिए आपको पोस्टग्रेजुएट होना जरूरी है।

डिप्लोमा, बीबीए या एमबीए के लिए आपको एंट्रेंस टेस्ट देना होगा। कई कॉलेज और यूनिवर्सिटी अपने एंट्रेंस एग्जाम कराती हैं लेकिन कुछ स्टेट एंड नेशनल लेवल के टेस्ट होते हैं जिन्हें पास कर आप मैरिट के आधार पर टॉप कॉलेज में एडमिशन पा सकते हैं।

टॉप कॉलेज/इंस्टीट्यूट्स

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ  मैनेजमेंट, अहमदाबाद, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, बैंगलोर, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कलकत्ता, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मुंबई, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कोजीकोड, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, खड़गपुर, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड, दिल्ली, जेवियर लेबर रिलेशन्स इंस्टिट्यूट, जमशेदपुर ।

सैलरी एंड टॉप रिक्रूटर्स

फाइनेंशल मैनेजमेंट के फील्ड में जॉब के ढेरों ऑप्शन हैं। इंडस्ट्री स्किल्ड और टैलेंटेड कैंडिडेट्स को अच्छी सैलरी देती है लेकिन इसके लिए आपको अपने फील्ड में एक्सपर्ट होना जरूरी है।


janwani address 5

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments