Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliसीसीआरएस ने किया रेल मार्ग के विद्युतीकरण का निरीक्षण

सीसीआरएस ने किया रेल मार्ग के विद्युतीकरण का निरीक्षण

- Advertisement -
  • जून 2021 तक टपरी तक के विद्युतीकरण का काम होगा पूर्ण

जनवाणी संवाददाता |

शामली: उत्तर रेलवे के मुख्य संरक्षा अधिकारी (सीसीआरएस) ने नोली से शामली तक किए गए विद्युतीकरण कार्य एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होेंने बताया कि नोली से शामली तक विद्युतकरण का कार्य उच्च गुणवत्ता मानकानुरुप किया गया है।

उन्होंने कहा कि शीघ्र ही दिल्ली से शामली तक इलैक्ट्रिक ट्रेन का संचालन हो जाएगा। जबकि टपरी तक विद्युतीकरण का कार्य जून तक संपन्न होना प्रस्तावित है, जिसके बाद सहारनपुर तक इलैक्ट्रिक ट्रेन का संचालन हो जाएगा।

61 5

सोमवार को उत्तर रेलवे के मुख्य संरक्षा आयुक्त शैलेस कुमार पाठक ने अपने विशेष कोच से नोली से शामली तक 79 किमी. के विद्युतीकरण कार्य, स्टेशन एवं हाल्टों का निरीक्षण किया। सबसे पहले नोली में हवन पूजन किया गया। जिसके बाद खेकड़ा, बागतप, अहेरा, बड़का, बड़ौत, एलम, कांधला, बलवा गूजंरा में निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बलवा गूजंरा में ग्रिडर ब्रिज तथा एसएसपी का भी निरीक्षण किया।

शामली रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर उन्होंने ट्रेन की पटरी से विद्युत तारों की हाईट की जांच कराई। इस दौरान लाइन की भी जांच की। स्टेशन मास्टर कक्ष में निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेलवे अधिकारियों से कुछ सवाल पूछे तो संबंधित अधकारी बगले झांकने लगे। जिसके बाद यातायात निरीक्षक सुनील धीमान ने सीसीआरएस के प्रश्न का सही उत्तर दिया। जिस पर सीसीआरएस ने उन्हें प्रोत्साहित उनके विभागीय तकनीकि जानकारी अर्जित करने की नसीहत दी।

मुख्य संरक्षा आयुक्त शैलेश पाठक ने बताया कि इस रेल मार्ग पर दौरान 14 स्टेशन एवं हॉल्टों का निरीक्षण किया है। जिनमें छह स्टेशन है। आठ हॉल्ट स्टेशन है जहां पर सिग्नल नहीं है। 23 लेवल क्रॉसिंग है। उन्होंने बताया कि नोली से शामली तक रेलवे के विद्युतीकरण का कार्य गुणवत्ता पूर्ण किया गया है। रेलवे कर्मचारियों को ट्रेंड किया जा चुका है। गेटमैन और कैबिनमैन को भी प्रशिक्षित किय गया है।

उन्होंने बताया कि इसका पूरा लाभ तभी होगा जब दिल्ली से टपरी तक विद्युतीकरण पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि दिल्ली से शामली तक इलैक्ट्रिक ट्रेन चलेगी। दिल्ली से वाया शामली-सहारनपुर तक डीजल इंजन से ही संचालन होगा। उन्होंने बताया कि लोनी से टपरी तक विद्युतीकरण का कार्य जून तक पूरा कर लिया जाएगा।

जून के बाद सारी ट्रेनों का संचालन इलैक्ट्रिक ट्रैक्शन से होगा। इससे ट्रेन आॅपरेशन स्मूथ हो जाता है, प्रदूषण कम हो जाता है। उन्होंने कहा कि नोली से शामली तक इलैक्ट्रिक ट्रेन चलाने के लिए विद्युत लाइन एवं ट्रैक पूरी तरह से तैयार है।

इस अवसर पर उनके साथ एडीआरएम अश्वनी कुमार यादव, प्रमुख मुख्य विद्युत अभियंता प्रमोद कुमार, स्टेशन समेत रेलवे वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments