- डेंगू के मरीजों के उपचार की ली जानकारी, वार्ड का किया निरीक्षण
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी व जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अखिलो मोहन ने गुरूवार को प्यारे लाल शर्मा जिला अस्पताल तथा एलएलआरएम मेडिकल कालेज के सरदार वल्लभ भाई पटेल अस्पताल पहुंचकर डेंगू के मरीजों के इलाज की जानकारी ली। दोनों अधिकारियों ने जिला अस्पताल व मेडिकल में डेंगू वार्डों का निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों व तीमारदारों से भी बातचीत की। जुलाई माह के बाद से डेंगू के कितने मरीजों का इलाज किया जा चुका है ये तमाम जानकारी ली गयीं।
जिला अस्पताल में प्रमुख अधीक्षक डा. ईश्वरी देवी व मेडिकल में प्राचार्य डा. आरसी गुप्ता व दूसरे सीनियर चिकित्सकों से इलाज को लेकर उन्होंने प्रगति रिपोर्ट ली। जिला चिकित्सालय मेरठ के डेंगू वार्ड में चार डेंगू के मरीज एवं एलएलआरएम मेडिकल कॉलिज में दो डेंगू मरीज भर्ती है, एलएलआरएम मेडिकल कॉलिज में जुलाई से अब तक कुल 10 डेंगू के मरीजों का इलाज किया गया। भ्रमण के दौरान सभी मरीजों की स्वास्थ्य स्थिति सामान्य पाई गयी एवं चिकित्सालय में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहें है।
जिला चिकित्सालय एवं एलएलआरएम मेडिकल कॉलिज के डेंगू वार्ड में मच्छर दानी आदि की व्यवस्थाए उपलब्ध मिली। जिला चिकित्सालय में भर्ती उक्त 04 मरीजों में से दो मरीजों को शुक्रवार को रिलीव कर दिया जाएगा। अब तक इस सीजन में जिला अस्तपाल में कुल 24 मरीज डेंगू के भर्ती किये गये है। भर्ती मरीजों से वार्ता करने पर यह ज्ञात हुआ की सभी मरीज चिकित्सालय द्वारा दिये गये उपचार से संतुष्ट है।
जारी है डेंगू का हाहाकारी सफर, 17 नए केस
डेंगू का हाहाकारी सफर जारी है। गुरुवार को डेंगू के 17 नए केस आए हैं। इसके साथ ही चार दिन में मेरठ जनपद में आए केसों की संख्या 49 पर जा पहुंची है। इससे पहले की यदि बात की जाए तो क्रमश: बीते बुधवार को डेंगू के 10 केस आए थे। जबकि इससे पहले मंगलवार को डेंगू के 22 केस सामने आए थे। इससे एक दिन और पहले यानि बीते 18 सितंबर को डेंगू के केसों का आंकड़ा 17 पर था। डेंगू तेजी से पांव पसारता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग भी आंकड़ों की तेजी को लेकर अलर्ट मोड में है।
सीएमओ कार्यालय में सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान ने बुधवार को डेंगू के 10 नए केसों की जानकारी दी है। इससे पहले तीन दिन के आंकडेÞ डेंगू के वायरस की गंभीरता को बताने के लिए काफी हैं। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने लोगों से अपील की है कि मच्छरों से बचें, घर के आसपास कहीं भी पानी न जमा होने दें। वहीं, दूसरी ओर गुरुवार को सीडीओ व सीएमओ खुद मैदान में उतर गए। उन्होंने जिला अस्पताल में मेडिकल में डेंगू के इलाज की तैयारियों जायजा लिया।