‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट टलने से कंगना रनौत भी निराश है। अगर विवादों में न फंसी होती और सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिल गया होता तो ‘इमरजेंसी’ 6 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई होती। अब कंगना रनौत ने इसे लेकर एक बयान दिया है। जहां उन्होंने फैंस को वादा किया है कि वह जल्द ही ‘इमरजेंसी’ की नई रिलीज डेट का ऐलान करेंगी। चलिए बताते हैं आखिर क्यों ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट टली है। कंगना रनौत ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। ‘इमरजेंसी’ देशभर के सिनेमाघरों में शुक्रवार को रिलीज होने वाली थी, लेकिन निर्माताओं को अभी तक केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से मंजूरी नहीं मिली है और मामला फिलहाल अदालत में है। इस मामले में कोर्ट में अब 19 सितंबर को सुनवाई है। इसके बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिर कब तक फिल्म रिलीज हो पाएगी। बाकी कंगना रनौत की ओर से मेकर्स ने फिल्म की सारी तैयारी कर रखी है। हिमाचल प्रदेश के मंडी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद रनौत ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, भारी मन से मैं यह ऐलान कर रही हूं कि मेरे निर्देशन में बनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज स्थगित कर दी गई है, हम अभी भी सेंसर बोर्ड से प्रमाण पत्र का इंतजार कर रहे हैं, नई रिलीज की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी।