जनवाणी संवाददाता |
लक्सर: ओमसिंह हत्याकांड की जांच एसआइटी से कराने के मुख्यमंत्री के आदेश के बाद खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने पुलिस महानिदेशक से मुलाकात कर उनसे एसआइटी का शीघ्र गठन किए जाने का अनुरोध किया। पुलिस महानिदेशक ने हत्याकांड की जांच के लिए एसआइटी का गठन करने के आदेश डीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार को दिए हैं। लक्सर कोतवाली के ओसपुर गांव निवासी शिक्षक ओम सिंह चौहान की 3 सितंबर की रात को सुल्तानपुर से घर लौटते समय रास्ते में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
पुलिस अभी तक हत्याकांड का खुलासा नहीं कर सकी है। मामले को लेकर क्षत्रिय चौहान कल्याण महासभा के पदाधिकारियों के साथ जनपद के तीन विधायक मुख्यमंत्री से मिले थे। सीएम ने हत्याकांड की एसआइटी जांच के आदेश दिए थे। इसके बाद खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने पुलिस महानिदेशक अनिल रतूडी से मुलाकात कर प्रकरण से अवगत कराया।
विधायक चैंपियन ने बताया कि उनके अनुरोध पर पुलिस महानिदेशक ने हत्याकांड की जांच के लिए शीघ्र एसआइटी का गठन करने के आदेश डीजी लॉ एंड आर्डर अशोर कुमार को दिए हैं। विधायक ने कहा कि एसआइटी जांच से हत्याकांड का शीघ्र खुलासा होने की उम्मीद है।