- विवि में दीक्षांत को लेकर सड़को की मरम्मत से लेकर साज सज्जा की तैयारियां तेज
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में 32वें दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारियां तीव्र गति से की जा रही है। जिसमें कि विश्वविद्यालय में रंगाई-पुताई से लेकर विवि की सड़कों को भी पुन: बनाया जा रहा है। ताकि 32वें दीक्षांत समारोह में किसी भी प्रकार की कोई चूक ना हो।
वहीं, दूसरी और दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर सभी को जिम्मेदारी दी जा रही है। जिससे कि दीक्षा के समय सभी कार्य अनुशासन के साथ किए जाएं। इतना हीं नहीं विवि मेंं विवि प्रशासन ने ही पांच रुप में सुरक्षा का घेरा बनाया है। जिसमें10-10 वॉलिटयिर की टीम व्यवस्था संभालेगी। वहीं, प्रशासन का भी सख्त पहरा रहेगा। जिससे कि कोई भी अव्यवस्था ना हो।
एमपीएड के छात्र मुकुल चौधरी को मिलेगा कुलाधिपति रजत पदक
सीसीएसयू प्रशासन द्वारा 32 वें दीक्षांत समारोह में विभिन्न मेधावी छात्र-छात्राओं को पदक प्रदान किए जाएगे। जिसमें कुलाधिपति रजत पदक पर अबकी बार नोएड कॉलेज में पढ़ने वाले एमपीएड के छात्र मुकुल चौधरी को दिया जाएगा। वहीं दीक्षांत में एक भारत के पूर्व राष्ट्रपति डा. शंकर दयाल शर्मा स्वर्ण पदक, 168 कुलपति स्वर्ण पदक, 55 प्रायोजित स्वर्ण पदक, 191 विशिष्ठ योग्यता प्रमाण पत्र, दो किसान ट्रस्ट नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित चौधरी चरण सिंह स्मृति प्रतिभा पुरस्कार भी दिया जाएगा।
इसके साथ ही वर्ष 2019 के 23 कुलपति स्वर्ण पदक, 4 प्रायोजित स्वर्ण पदक, 26 विशिष्ठ योग्यता प्रमाण पत्र भी वितरित किए जाएगे। जिसमें 57 मेधावियों को खुद राज्यपाल आंनदी बेन पटेल पदक वितिरत क रेगी। जबकि डिप्टी सीएम डा. निदेश शर्मा मेधावियों से बात करेंगे।
बता दें कि दीक्षांत समारोह में कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसलिए अनावश्यक लोगों को विवि परिसर में प्रवेश नहीं मिलेगा। दीक्षांत समारोह में पदक प्राप्त करने वाले मेधावियों के परिवार के एक सदस्य मौजूद रह सकता है। तथा विवि परिसर में संचालित वहीं विभाग के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहेगी जिनकी व्यवस्था में डयूटी लगी हो।