Wednesday, September 11, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBijnor250 कर्मचारियों को लगा कोरोना टीका

250 कर्मचारियों को लगा कोरोना टीका

- Advertisement -
  • टीकाकरण के बाद नहीं हुई कर्मचारियों को परेशानी

जनवाणी संवाददाता |

स्योहारा: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 250 सरकारी कर्मचारियों को टीका लगाया गया है। नगर पालिका स्योहारा, नगर पंचायत सहसपुर व ब्लॉक के समस्त कर्मचारियों का कोरोना टीकाकरण कराया गया।

गुरुवार को नगर पालिका स्योहारा, नगर पंचायत सहसपुर व ब्लॉक के समस्त कर्मचारियों ने टीकाकरण के लिए सुबह से ही स्वास्थ्य समुदायिक केंद्र पहुंचे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए लगभग 250 कर्मचारियों को टीके लगाए गए। एडिशनल सीएमओ पीके गुप्ता, चिकित्सा प्रभारी डा. खालिद अख्तर की देखरेख में कर्मचारियों को टीके लगाए गए।

सीएससी प्रभारी ने बताया कि गुरुवार को लगभग 250 कर्मचारियों को टीके लगाए गए हैं। टीकाकरण का दूसरा चरण है। उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कर्मचारियों ने टीके लगवाएं। उन्होनें बताया जिन लाभार्थियों को वैक्सीन लगी है उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई है। यह वैक्सीन संजीवनी का काम कर रही है। उन्होनें लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है।

चिकित्सा प्रभारी ने कहा टीकाकरण के पश्चात किसी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया से होने वाली समस्या के संबंध में तुरंत सीएससी पर आकर संपर्क करें भविष्य में कोरोना के नियमों का पालन करते रहें। इस मौके पर ड. विवेक गौतम, चीफ फार्मासिस्ट पीएस पटवाल, मोहम्मद उमर फारूक, फार्मासिस्ट योगेश उपरेती, प्रदीप रावत, हरीश रॉयल आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments