जनवाणी ब्यूरो ।
नई दिल्ली: त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा 2023 के लिए हो रहे मतदान के दौरान, मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद त्रिपुरा कांग्रेस और भाजपा को उनके अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किए गए अपने स्वयं के दलों के “पक्ष में वोट की अपील” के लिए नोटिस भेजा है।
#TripuraElections2023 | Office of the Chief Electoral Officer sends notices to Tripura Congress and BJP for "an appeal for vote in the favour" of their own parties tweeted from their official handles after the imposition of Model Code of Conduct. pic.twitter.com/vNWBVm04vs
— ANI (@ANI) February 16, 2023