Sunday, July 13, 2025
- Advertisement -

बंद पड़े नलकूप के बोरिंग में गिरा बच्चा, इलाके में मचा हड़कप, पढ़ें पूरी खबर…

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: हापुड़ देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला फूलगढ़ी में नगरपालिका के बंद पड़े नलकूप के बोरिंग में चार साल का बच्चा गिर गया। उसके गिरते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

49 4

बच्चे की पहचान माविया पुत्र साजिद के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह बंद पड़े नलकूप में खेलते हुए गिर गया। बता दें कि, माविया मूक-बधिर है और बोरवेल से लगातार उसके रोने की आवाजें आ रही हैं और उसे निकालने का प्रयास जारी है।

यह भी बताया जा रहा है कि यह बोरवेल करीब 20-40 फुट गहरा है और उसे पाइप से ऑक्सीजन दी जा रही है। सूचना पर मौके पर एसपी दीपक भूकर व एडीएम श्रद्धा शांडिल्याण मौके पर पहुंचे हैं। इस वक्त एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।

47 6

बोतल के माध्यम से दूध पहुंचाया

बोरवेल में फंसे बच्चे को बोतल के माध्यम से दूध पहुंचाया गया है। रेस्क्यू में लगे कर्मचारियों ने बताया कि बच्चे ने दूध पी लिया है। इसके अलावा बोरवेल में प्रकाश की व्यवस्था कराई गई है।

50 6

बोरवेल के अंदर कैमरा डालकर स्क्रीन पर अंदर के हालात देखने की कोशिश की जा रही है। बोरवेल के अंदर मोबाइल भेजकर बच्चे के पिता व दादा को उसे दिखाने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि इशारों के माध्यम से उसे कुछ समझाया जा सके।

संतुलन बिगड़ने के कारण गिरा बच्चा

मंगलवार दोपहर करीब 12.00 बजे माविया मोहल्ले के दूसरे बच्चों के साथ खेल रहा था। लोगों ने बताया कि मोहल्ले में करीब 4 साल से बंद पड़े नगरपालिका के नलकूप के खंडहर में अक्सर बच्चे खेला करते थे। रोज की तरह बच्चे करीब डेढ़ फुट चौड़े बोरिंग के आसपास बच्चे खेल रहे थे। तभी संतुलन बिगड़ने के कारण अचानक बच्चा बोरिंग के अंदर गिर गया।

सूचना मिलते ही बचाने के लिए भागे लोग

48 5

दूसरे बच्चों ने माविया के गिरने की सूचना पास हाथ ताप रहे कुछ लोगों को दी। जैसे ही लोगों को सूचना मिली लोग बच्चे को बचाने के लिए दौड़ पड़े। मोहल्ले के लोग राहत में लगे कर्मचारियों की मदद के लिए रास्ते पाइप व अन्य सामान मुहैया करा रहे हैं।

नलकूप का रास्ता खराब है। जिस कारण जेसीबी ने पीछे के रास्ते से दीवार तोड़कर रास्ता चौड़ा करने का प्रयास किया है। फिलहाल बच्चे को शांत रखने के लिए उसके दादा को बुलाया गया है। दादा बच्चे को आवाज देकर उसे शांत करने का प्रयास कर रहे है। बच्चे की मां समरीन का रो-रोकर बुरा हाल है।


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले www.dainikjanwani.com पर हिंदी में जरूर पढ़ें। आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट दैनिक जनवाणी डॉट कॉम।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Automobiles: Bajaj ने बंद की Pulsar N150 बाइक, Launch के एक साल के अंदर ही लिया बड़ा फैसला

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img