Tuesday, July 8, 2025
- Advertisement -

स्टंटबाजों की बाइक और कैंटर में भिडंत, दो गंभीर

जनवाणी संवादाता |

मेरठ: जिले में स्टंटबाजी को रोकने के लिए जहां पुलिस लगातार तमाम तरह के प्रयास कर रही है। वहीं, इसके बावजूद शहर के कुछ युवा सुधरने का नाम नहीं ले रहे। शनिवार को भी स्टंटबाजी के दौरान बाइक सवार चार युवकों की जान पर बन आई। जिनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

बताया जाता है शनिवार की शाम ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के खत्ता रोड निवासी चार युवक किसी काम से मोहकमपुर गए थे। एक ही बाइक पर सवार चारों युवक वापस लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवकों की बाइक की स्पीड काफी तेज थी और वह सड़क पर स्टंटबाजी कर रहे थे।

इसी दौरान परतापुर थाना क्षेत्र में बिजली बंबा बाइपास पर शॉप्रिक्स मॉल के निकट सामने से आ रहे एक कैंटर ने युवकों की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद जहां चालक कैंटर सहित फरार हो गया। वहीं, चारों युवक घायल हो गए। घटना के बाद सड़क पर हड़कंप मच गया।

05 20

मौके पर पहुंची टीपी नगर की 112 नंबर गाड़ी के चालक संदीप कुमार और हेड कांस्टेबल तरुण सिंह पूनिया ने तत्परता दिखाते हुए चारों युवकों को अपनी ही गाड़ी से केएमसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां रेहान पुत्र आस मौहम्मद और फैज पुत्र सलीम की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, इलाही पुत्र जैनुल और सलीम नाम के युवक की हालत स्थिर बताई गई है। घटना के बाद घायलों के परिजनों में कोहराम मचा है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

स्मृति तेज करने के लिए छात्र क्या करें

एक बार में कई काम करने की कोशिश मस्तिष्क...

आनंद कहां है

आप अपनी खुशी को बाहर किसी विशेष स्थिति में...

DSSSB भर्ती 2025: 10वीं, ग्रेजुएट और पीजी के लिए निकली 2119 वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

पीढ़ियों के आर्थिक विकास के लिए

प्रगति के सोपान चढ़ते हुए उन्होंने जब अपनी उन्नति...
spot_imgspot_img