Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBijnorबैराज गंगा घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान

बैराज गंगा घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान

- Advertisement -
  • डीएम, सीडीओ, डीपीआरओ, डीएफओ सहित अन्य अधिकारियों ने किया श्रमदान

जनवाणी ब्यूरो |

बिजनौर: गंगा को स्वचछ व अविरल रखने के उद्देश्य से गंगा बैराज घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान डीएम, सीडीओ, डीपीआरओ, डीएफओ सहित अन्य अधिकारियों ने श्रमदान कर गंगा को स्वच्छ रखने में सहयोग किया।

सोमवार को डीएम रमाकांड पांडे के दिशानिर्देशन में बृहद स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रमक के तहत गंगा बैराज घाट पर सफाई अभियान चलाया गया। सतीश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि गंगा बैराज घाट को 14 सेक्टरों में विभाजित किया गया। सफाई अभियान में अधिकारियों के साथ 750 सफाई कर्मियों ने सहयोग किया। डीपीआरओ ने बताया कि जनपद की 21 ग्राम पंचायतें गंगा किनारे स्थित हैं।

उक्त ग्राम पंचायतों में 18 से 31 मार्च तक गंगा स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है। गंगा को अविरल बनाने के लिए गंगा घाट सहित गंगा किनारे स्थित ग्राम पंचायतों में गंगा स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में स्वच्छता, श्रमदान, गंगा चौपाल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गंगा पद यात्रा, गंगा जागरूकता रैली, गंगा स्वच्छता शपथ, नुक्कड़ नाटक आदि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

गंगा बैराज पर चले सफाई अभियान में डीएम रमाकांड पांडे, सीडीओ केपी सिंह, डीपीआरओ सतीश कुमार, डीएफओ एम सेम्मारन, एसडीएम सहित अन्य अधिकारी व सफाईकर्मचारी मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments