जनवाणी संवाददाता |
कैराना: क्षेत्र के मलकपुर के ग्रामीणो की शिकायत पर नायब तहसीलदार ने रेत वाहनों के अस्थायी मार्ग पर गड्ढे खुदवा कर मार्ग बंद करा दिया है।
पिछले दिनो मलकपुर में ग्रामीणों ने जाम लगाते हुए शिकायत की थी कि नंगलाराई खनन प्वाइंट से आने वाले रेत के ओवरलोडवाहनों के आने के कारण दिनभर रेत भरी धूल उड़ने के कारण प्रदुषण की समस्या बन रहती है। साथ ही, डंफरों के कारण सड़कों में गड्ढे हो गए है।
एसडीएम के आश्वासन पर ग्रामीणों ने शाम के समय जाम खोल दिया था। वहीं शनिवार को नायब तहसीलदार गौरव सांगवान ने मलकपुर से पहले काठा नदी के पुल के पास बनाए गए अस्थायी मार्ग पर जेसीबी मशीन से गड्ढे खुदवा कर मार्ग बंद करा दिया।
नायब तहसीलदार गौरव सांगवान ने बताया कि रेत के वाहन केवल तटबंध से ही निकाले जाएंगे। गांव के अंदर से आने वाले रास्ते को बंद कराया गया है।