जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज पाली में सीएम अशोक गहलोत ने जनता को संबोधित किया है। इस दौरान सीएम गहलोत का कहना है, ”गायएं सड़कों पर घूमती रहती हैं कभी-कभी दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं, जिससे गायों और लोगों की जान चली जाती है। सरकार ने गायों के लिए शेड बनाए हैं गायें उन्हीं शेडों में रहती हैं और शेडों में चारे और पानी की व्यवस्था है। गाय का गोबर सरकार खरीदती है।
आगे सीएम ने कहा कि सरकार ने फैसला किया
आगे सीएम ने कहा कि सरकार ने फैसला किया है वह गाय और भैंस का गोबर 2 रुपये प्रति किलो की दर से खरीदेगी। इससे जो खाद बनेगी वह काम आएगी। खेती में और रसोई में बायोगैस काम आएगी। ‘गौमूत्र’ का उपयोग दवाइयां बनाने में होगा।
https://x.com/ANI/status/1722903036119679039?s=20
छत्तीसगढ़ की तरह हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि
हमने तय किया है कि छत्तीसगढ़ की तरह हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि आवारा जानवर इधर-उधर न घूमें। हमने इसकी शुरुआत भी कर दी है ‘गौ-धन’ योजना। विपक्ष हम पर हमला करता है लेकिन गाय की सेवा करना हमारी जिम्मेदारी है।