- विक्टोरिया पार्क में बोले सीएम योगी-बाबा औघड़नाथ की पावन भूमि को मैं बार-बार करता हूं नमन
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: क्रांति दिवस के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 की 165वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होकर क्रांति के अमर शहीदों को माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सादर नमन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा जनपद में 6671.52 लाख रुपये की 18 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास तथा ई-कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया।
विक्टोरिया पार्क में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाबा औघड़नाथ की पावन भूमि को मैं बार-बार नमन करता हूं, जिसकी प्रेरणा व आशीर्वाद से हमारे अमर शहीदों एवं क्रांतिकारियों ने देश की आजादी का बिगुल बजाया था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज पूरा देश एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना के साथ पूरी दुनिया को नेतृत्व दे रहा है तथा पूरा देश आजादी का महोत्सव मना रहा है।
इस महोत्सव से आज इस क्रांतिधरा का महत्व और अधिक बढ गया है। उन्होंने कहा कि वीर सपूतों के बलिदानों के कारण आज हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरठ शक्ति और भक्ति की धरा है। इस भूमि पर इतिहास की महान धरोहर है, जिसको सहेजनों एवं संवारने का दायित्व हम सभी नागरिकों का है। उन्होंने जनपद की विकास योजनाओं को उल्लेख करते हुए कहा कि आज मेरठ में देश ही पहली रैपिड रेल बनने जा रही है, जिससे दिल्ली मेरठ की दूरी को मिनटों में तय किया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि मेरठ में 12 लेन का दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे तैयार किया गया है जिससे मेरठवासी 45 मिनट में दिल्ली की दूरी तय कर लेते हैं। उन्होंने कहा कि खेलों एवं खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री के सौजन्य से जनपद मेरठ में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का निर्माण हो रहा है। मेरठ एक जनपद एक उत्पाद के माध्यम से स्पोर्ट्स हब के नाम से पूरे देश में जाना जाता है।
मुख्यमं़त्री ने जनपद के 12 ब्लॉकों की 150 से अधिक ग्राम पंचायतों में बनायी गयी लाइब्रेरियों (ग्रामीण पुस्तकालय) का लोकार्पण करते हुए कहा कि इन पुस्तकालयों में हर प्रकार की सुविधाएं प्रदत्त की गयी है जिससे ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी गांव में रहकर अपनी परीक्षाओं एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी सुगमता से कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हमें इस क्रांति दिवस के अवसर पर अमर शहीदों के परिजनों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान करने का अवसर प्राप्त हुआ है।
उत्तर प्रदेश ने सड़कों से नमाज और लाउडस्पीकर बंद कराये
सीएम योगी आदित्यनाथ ने यहां अपने भाषण में कहा कि उत्तर प्रदेश पहला ऐसा प्रदेश है जहां सड़कों से नमाज बंद कराई गई और मंदिरों व मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरवाने की पहल की गई। उन्होंने कहा कि कोई भी धर्म हो, लेकिन वह किसी आम आदमी के लिये परेशान करने वाला न बने। इसकी पहल उत्तर प्रदेश से की गई।
उन्होंने यहां रामनवमी और हनुमान जयंती के भव्य आयोजन को लेकर हर्ष जताया औ र कहा कि प्रदेश की 25 करोड़ की जनता से ऐसे आयोजन कर एक मिसाल पैदा की है। उन्होंने यहां सभी जनपतिनिधियों को एकजुट होकर जनता के लिये कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हम 1857 की क्रांति में एकजुट थे इसी प्रकार हमें अब एकजुट रहना होगा और जाति धर्म और मजहब की राजनीति करने वालों से बचकर रहना होगा। तभी यहां एक भारत श्रेष्ठ भारत का सपना साकार हो सकेगा।
मुख्यमंत्री द्वारा शहीद धन सिंह कोतवाल के वंशजों सहित अमर शहीदों के परिजनों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को मंच पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, प्रदेश सरकार में ऊर्जा एवं वैकल्पिक राज्यमंत्री डा. सोमेंद्र तोमर, प्रदेश सरकार राज्यमंत्री जल शक्ति विभाग दिनेश खटीक, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, कैट विधायक अमित अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।