जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारे 100 दिन के काम का पैसा नहीं दिया गया है।
हमारे 100 दिन के काम का पैसा नहीं दिया गया, बजट में भी बंगाल को कुछ नहीं दिया गया इसलिए केंद्र सरकार की तानाशाही के खिलाफ मैं 29-30 मार्च को अंबेडकर मूर्ति के सामने धरना दूंगी: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कोलकाता pic.twitter.com/18QVj6EHOE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2023
साथ ही वह बोलीं कि बजट में भी बंगाल को कुछ नहीं दिया गया इसलिए केंद्र सरकार की तानाशाही के खिलाफ मैं 29 और 30 मार्च को अंबेडकर मूर्ति के सामने धरना दूंगी। मेहुल चोकसी का नाम रेड कॉर्नर नोटिस लिस्ट से हटाने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि सिर्फ कुछ लोग ये देश चला रहे हैं। अडानी और मेहुल चोकसी इनके परम मित्र हैं और भारतीय जनता पार्टी भी सिर्फ इन लोगों के लिए काम कर रही है।