Tuesday, July 8, 2025
- Advertisement -

सीएम योगी ने ग्रामीण अंचलों में पंचायत भवनों सामुदायिक शौचालय का किया शिलान्यास

  • वेबकास्ट से देखा जा सका कार्यक्रम का प्रसारण

जनवाणी संवाददाता |

बिजनौर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में पंचायत भवनों एवं सामुदायिक शौचालयों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करते हुए गांधी जी के ग्राम स्वराज के सपने को साकार करने का करने का गौरव प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा गांधी जी का सपना था कि ग्रामों में अपना राज हो और गांव के निवासी अपने गांव में शहरों की तरह हर प्रकार की सुविधा प्राप्त हो।

मुख्यमंत्री योगी ने सोमवार को अपने निर्धारित कार्यक्रमानुसार वर्चुअली रूप से पंयायती राज विभाग के तत्वावधान में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियानवित्त आयोग, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा0) तथा मनरेगा कन्वर्जेंस के अंतर्गत पंचायत भवनों एवं सामुदायिक शौचालयों का लोकार्पण शौचालयों का शिलान्यास के उपरांत संबोधन में अपने विचार व्यक्त किये।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण कार्यक्रम के अंतर्गत 2 करोड़ 61 लाख से अधिक शौचालयों का निर्माण कराया जा चुका है, जो एक कीर्तिमान है और वर्तमान में भी शौचालयों का निर्माण प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि आज 59 हजार ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों के निर्माण से न केवल ग्रामवासियों को राहत प्राप्त होगी, वहीं दूसरी ओर सामुदायिक शौचालयों की साफ-सफाई एवं रख रखाव के लिए प्रति शौचालय एक महिला को रोजगार भी प्राप्त होगा।

30 17

जिससे महिला शक्ति मिशन कार्यक्रम को भी बल प्राप्त होगा और महिलाओं का सशक्तिकरण और उनको स्वालाम्बी बनाने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि आगामी 100 दिनों के अन्दर प्रदेश के सभी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता के लिए कार्य योजना तैयार कर ली गई है और निर्धारित समय में ही इस योजना को व्यवहारिक रूप प्रदान कर स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा डार्क जोन में भी स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता के लिए भी कार्य योजना बनाई जा रही है, ताकि ऐसे क्षेत्रों के लोगों को भी स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा सके जहां जलस्तर का संकट है। अपने सम्बोधन में उन्होंने यह भी बताया कि केन्द्र सरकार से आग्रह करने पर प्रदेश में अतिरिक्त प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए अनुदान स्वीकार कर लिया गया है।

32 16

जिसके परिणाम स्वरूप बेघर लोगों को आवास उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने इस अवसर पर जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पंचायत भवनों, सामुदायिक शौचालयों सहित अन्य विकास योजनाओं के अंतर्गत जनहित में निर्मित योजनाओं एवं परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण स्थानीय जन प्रतिनिधियों द्वारा कराया जाना सुनिश्चित करें।

कार्यक्रम के दौरान मंत्री पंचायती राज विभाग, उप्र शासन भूपेन्द्र सिंह चौधरी, राजेन्द्र प्रताप सिंह, मोती सिंह, मंत्री ग्राम्य विकास विभाग उप्र, गजेन्द्र सिंह शेखावत, मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार तथा नरेन्द्र सिंह तोमर, मंत्री पंचायत राज, ग्रामीण विकास एवं कृषि मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए गए। तदोपरांत पंचायत राज विभाग द्वारा पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौचालय पर वीडियो फिल्म का प्रसारण किया गया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा जिला अलीगढ़, ललितपुर, मिर्जापुर तथा प्रयागराज की महिला प्रधानों से वार्ता भी की गई। वेबकास्ट द्वारा प्रसारित होने पर इस कार्यक्रम के अवसर पर स्थानीय एनआईसी में जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी केपी सिंह, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी नन्द किशोर, जिला पंचायत राज अधिकारी सतीश कुमार, जिला समन्वयक लव कुमार मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

AI Overviews: AI ओवरव्यू को लेकर बवाल, गूगल के खिलाफ स्वतंत्र प्रकाशकों ने ठोकी शिकायत

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Heart Attack: सावधान! बिना चेतावनी भी आ सकता है हार्ट अटैक, जानें किसे है ज्यादा खतरा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: आपस में टकराए तीन वाहन, चार लोग गंभीर

जनवाणी संवाददाता |नजीबाबाद: सोमवार की सुबह अचानक तीन वाहन...

Dharmendra: दिलीप कुमार की पुण्यतिथि पर धर्मेंद्र हुए भावुक, लिखा- आज का दिन…

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img