Friday, April 25, 2025
- Advertisement -

यूपी के इस शहर में बनेगी देश की सबसे खूबसूरत फिल्‍म सिटी, सीएम योगी ने किया ऐलान

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: यूपी के सीएम योगी ने फिल्‍म निर्माताओं से यूपी की प्रस्‍तावित फिल्‍मसिटी का ब्‍लू प्रिंट साझा किया। उन्‍होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा की एक हजार एकड़ जमीन पर देश की सबसे खूबसूरत फिल्‍म सिटी का निर्माण होगा।

मंगलवार को हुई बैठक में सीएम ने कहा कि फिल्‍म सिटी क्षेत्र शानदार कनेक्टिविटी से लैस होने के साथ-साथ एक समर्पित इंफोटेनमेंट जोन होगा।

यमुना एक्‍सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह द्वारा दिए गए प्रजेंटेशन के बाद फिल्‍म निर्माताओं के साथ बैठक में सीएम ने फिल्‍म निर्माताओं से कहा कि एक हजार एकड़ पर आकार लेने वाली यह फिल्‍म सिटी रेल, सड़क और हवाई सेवाओं से जुड़ी होगी।

अधिकारियों ने बताया कि सीएम योगी द्वारा फिल्‍म सिटी के ऐलान के चार दिन के अंदर सरकार ने किस तेजी से काम करते हुए योजना के लिए जमीन चिह्नित कर ली है। प्रजेंटेशन से फिल्‍म निर्माता काफी उत्‍साहित नज़र आए। इसके मुताबिक यमुना एक्‍सप्रेस वे पर सेक्‍टर 21 में फिल्‍म सिटी की योजना आकार लेगी।

एक हजार एकड़ जमीन में से 220 एकड़ जमीन व्‍यावसायिक गतिविधियों के लिए आरक्षित की जाएगी। सीएम योगी ने बताया कि फिल्‍म सिटी के लोकेशन से जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट करीब छह किलोमीटर की दूरी पर है। यह एयरपोर्ट 2023 से शुरू होने वाला है। यह क्षेत्र एक अंतरराष्‍ट्रीय इलेक्‍ट्रानिक शहर और वैश्विक वित्‍तीय केंद्र भी बनेगा।

सीएम ने कहा,’हम फिल्‍म सिटी में एक समर्पित इंफोटेनमेंट जोन विकसित करेंगे।’ उन्‍होंने जोड़ा कि सरकार मौजूदा समय में ओटीटी और मीडिया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जैसे नए चलन से पूरी तरह वाकिफ है।

‘इसी वजह से हम इस जोन में विश्‍व स्‍तरीय, उच्‍च क्षमता वाला डाटा सेंटर, प्री और पोस्‍ट प्रोडक्‍शन की सभी आधारभूत संरचनाओं के साथ प्रोसेसिंग लैब, वीएफएक्‍स और अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर की डिजिटल तकनीकी सुविधाएं उपलब्‍ध कराएंगे।’ उन्‍होंने कहा,’हमारे पास लोकेशन, सांस्‍कृतिक विविधता और श्रमशक्ति है और अब अत्‍याधुनिक सुविधाओं से लैस एक फिल्‍म सिटी भी होगी।’

एकल खिड़की सुविधा मिलेगी

सीएम योगी ने कहा कि फिल्‍म सिटी में अपना स्‍टूडियो स्‍थापित करने के इच्‍छुक लोगों को यहां एकल खिड़की सुविधा दी जाएगी। उन्‍होंने कहा कि सरकार की ‘फिल्‍म नीति-2018’ में निवेशकों के लिए कई आकर्षक प्रस्‍ताव हैं। उन्‍होंने जोड़ा कि यदि फिल्‍म जगत की ओर से कोई प्रस्‍ताव आता है तो सरकार उस पर भी विचार करेगी।

नितिन देसाई ने सहयोग का दिया प्रस्‍ताव

अधिकारियों ने बाद में बताया कि इक्‍का कला निर्देशक नितिन देसाई ने मुंबई की तर्ज पर उत्‍तर प्रदेश में फिल्‍म सिटी स्‍थापित करने में विशेषज्ञ सहायता देने का प्रस्‍ताव दिया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Badshah: पहलगाम हमले से आहत बादशाह ने रोकी म्यूजिक लॉन्च, जताई संवेदना

नमस्कार दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img