- अधिनस्थों को दिये आवश्यक निर्देश, कोविड-19 के कार्य की ली जानकारी
जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लगतार मॉनिटरिंग कर रहे मुख्य चिकित्सा अधिकारी महावीर सिंह फौजदार द्वारा लगातार पीएचसी व सीएचसी का निरीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान उनके द्वारा कोविड-19 को लेकर की गई व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण करने के साथ ही अधिनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये जा रहे हैं, जाकि कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके और जनपद को कोराना मुक्त कराया जा सके।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी महावीर सिंह फौजदार बुधवार को चरथावल ब्लॉक की सीएचसी पर अपनी टीम के साथ पहुंचे। सीएमओ ने यहां पर स्टाफ की उपस्थिति चेक करने के साथ ही प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. सतीश कुमार के साथ कोविड़-19 की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की।
इस दौरान उन्होंने चरथावल ब्लॉक पर प्रतिदिन होने वाले आरटीपीसीआर व एंटीजन टेस्ट की जानकारी लेते हुए टेस्टों की संख्या बढ़ाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोविड टेस्ट होने के साथ ही उनकी रिपोर्ट पोर्टल पर समय से चढ़नी चाहिए, ताकि सरकार द्वारा उनके कार्य की सही प्रकार से मॉनिटरिंग हो सके तथा रिपोर्ट प्राप्त करने वालों को भी किसी तरह की परेशानी न हो। उन्होंने कोविड पॉजेटिव मरीजों के सम्पर्क में आने वाले लोगों की भी सूची तैयार कर उनके टेस्ट कराये जाने के आदेश दिये।