Monday, September 30, 2024
- Advertisement -

ठंडा पानी, कोल्ड ड्रिंक्स बांट रहे गले और छाती के रोग

  • जिला अस्पताल व प्राइवेट चिकित्सकों के यहां लग रही मरीजों की भीड़

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: उमसभरी में लोग प्यास बुझाने को ठंडा पानी या ठंडी कोल्ड ड्रिंक पी रहे हैं। ठंडा पानी या कोल्ड ड्रिंक पीकर लोग कुछ पल के लिए सुकून पा रहे हैं, लेकिन इससे वह गला और छाती के रोग की चपेट में आ रहे हैं। गले में इंफेक्शन, एलर्जी, सिरदर्द, नजला जुखाम के साथ लोग सांस लेने को परेशान हो रहे है। जिला अस्पताल में आजकल उक्त रोगों के मरीजों की लाइनें लग रही हैं, वहीं प्राइवेट चिकित्सकों के पास भी बड़ी तादाद में मरीज पहुंच रहे हैं।

आजकल उमसभरी गर्मी में लोग बेहाल हैं। दिन में चिलचिलाती धूप रहती है। पसीना सूख नहीं पा रहा। पसीनों में तर लोग प्यास बुझाने को ठंडा पानी पी रहे हैं। कुछ लोग को बेहद चिल्ड पानी या कोल्ड ड्रिंक्स पीते हैं। ठंडा पानी और कोल्ड ड्रिंक्स लोगों को गले व छाती की बीमारियां बांट रहा है। ठंडा पानी व कोल्ड ड्रिंक्स पीने से लोग खासी, नजला, जुखाम, सिरदर्द, गले में इन्फेक्शन, एलर्जी और छाती पर बलगम जमने के रोग से ग्रसित हो रहे हैं।

कुछ मरीजों के सांस की नलियों में सूजन आ रही है, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत होती है और मरीज बेचैन रहर्ते हैं। जिला अस्पताल में रोजाना 600 से 700 के बीच मरीज खांसी, नजला, जुखाम, वायरल, गले मे इन्फेक्शन, एलर्जी और चेस्ट इन्फेक्शन और सांस की नाली में सूजन आदि के मरीज आ रहे। मरीजों से की गई पूछताछ में पता चला कि उन्होंने पसीनों के दौरान ठंडा पानी या कोल्ड ड्रिंक्स पी।

आजकल जिला अस्पताल के जनरल फिजीशियन से लेकर नाक कान व गला रोग विशेषज्ञ, जनरल फिजीशियन, छाती रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ के कक्ष में मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। उधर, प्राइवेट चिकित्सकों में कंसलटेंट फिजीशियन, ईएनटी, चेस्ट स्पेशलिस्ट और चाइल्ड स्पेशलिस्ट की क्लीनिक पर सुबह से लेकर रात तक मरीजों की भीड़ उमड़ रही। हजारों मरीज प्राइवेट चिकित्सकों से इलाज कर रहे हैं।

वहीं, इस संबंध में जिला अस्पताल की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. सुदेश कुमार का कहना है कि आजकल उमसभरी गर्मी हो रही है, ऐसे में ठंडा पानी या कोल्ड ड्रिंक्स पीने से खांसी, नजला जुखाम, गले और छाती के रोगों की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे सभी मरीजों को अस्पताल में उपचार करने के साथ उन्हें इन बीमारियों से बचाव के लिए सलाह दी जा रही है।

ठंडा पानी और कोल्ड ड्रिंक्स न पीएं: डा. अंकुर

वरिष्ठ ईएनटी रोग विशेषज्ञ डा. अंकुर गुप्ता का कहते हैं कि उमसभरी गर्मी में लोग पसीनों में तर होने के बावजूद ठंडा पानी या कोल्ड ड्रिंक्स पीते हैं, इसी वजह से गले में इन्फेक्शन या एलर्जी हो रही है। खांसी, गले में खराश और गले में टाउंसिल के मरीज भी बढ़ रहे हैं। इसके अलावा कुछ मरीजों की सांस की नलियों में सूजन हो रही है। उन्होंने लोगों से ठंडा पानी या ठंडी कोल्ड ड्रिंक्स न पीने की सलाह दी।

ठंडी कोई चीज न खाएं: डा. बंसल

वरिष्ठ फिजीशियन डा. एमके बंसल कहते हैं कि आजकल उमसभरी गर्मी हो रही है। ऐसे में लोग गर्मी से राहत पाने के लिए ठंडा पानी पीने या ठंडी चीजें खाते हैं, जिससे वे गले की एलर्जी, वायरल, खासी नजले का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने लोगों को शरीर पर पसीना होने पर ठंडा पानी या अन्य ठंडी खाद्य वस्तुओं का सेवन न करने की सलाह दी

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

बांग्लादेश को चौथा झटका, बुमराह ने रहीम को क्लीन बोल्ड किया

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच...

फोरेसिंक जांच के लिए भेजा जाएगा किशोरी का मोबाइल

वीडियो वायरल करने की धमकी देकर करते थे...

बीपी 200 से ज्यादा, फिर भी लापरवाह बने मरीज

शिविर में पहुंचे इलाज को दरकिनार करने वाले...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here