Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBaghpatरालोद ने महंगाई के खिलाफ कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया

रालोद ने महंगाई के खिलाफ कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया

- Advertisement -
  • किसानों का बकाया भुगतान को राष्ट्रपति के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन

जनवाणी संवाददाता |

बागपत: रालोद कार्यकर्ताओं ने शनिवार को महंगाई के खिलाफ कलक्ट्रेट में पहुंचकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उन्होंने पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दाम करने व किसानों का बकाया गन्ना भुगतान दिलाने के लिए राष्ट्रपति के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपकर पूरा करने की मांग की। साथ ही मांगे पूरी नहीं होने पर सड़क पर उतरकर आंदोलन करने की चेतावनी दी।

लगातार आसमान छू रही महंगाई के विरोध में रालोद का गुस्सा फूट गया। मंडल महासचिव ओमबीर ढाका के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सिलेंडर के साथ कलक्ट्रेट में पहुंचकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि जब से केन्द्र में भाजपा की सरकार आयी है तब से महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है।

इससे जनता का जीना मुश्किल हो गया है। चुनाव में तो भाजपा महंगाई कम करने का वादा करती है, लेकिन जब सत्ता में आ जाती है तो महंगाई को आसमान पर पहुंचा देती है। अब लगातार पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस आदि के दाम बढ़ते जा रहे है और किसानों का बकाया गन्ना भुगतान तक नहीं किया जा रहा है।

उन्होंने पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दाम करने, रसोई गैस पर सब्सिडी देने, किसानों का बकाया गन्ना भुगतान करने, अपराधों पर अंकुश लगाने, बाल अपराधों पर कठोर से कठोर सजा का प्रावधान करने की मांग का ज्ञापन डीएम को राष्ट्रपति के नाम सौंपा। साथ ही मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इस मौके पर धनश्याम, रवि गोठरा, इकबाल खान, विरेन्द्र सिंह, शब्बीर आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments