- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल संघ ने सौंपा ज्ञापन
जनवाणी संवाददाता |
बागपत: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर कलक्ट्रेट व बीएसए कार्यालय पर हंगामा किया। उन्होंने मांगों का ज्ञापन सौंपकर पूरा करने की मांग की, ताकि शिक्षकों की समस्याओं को दूर किया जा सके।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष राकेश यादव के नेतृत्व में शिक्षक बीएसए कार्यालय में पहुंचे और वहां नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि बीस सितंबर तक शासन ने स्कूल बंद करने के आदेश दिए है, लेकिन उसके बाद स्कूल खुलवाए जा रहे है, जिससे शिक्षकों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
पचास प्रतिशत ही शिक्षकों को स्कूल बुलाने के निर्देश दिए गए है, लेकिन शिक्षा विभाग की मनमानी से सभी शिक्षकों को बुलाया जा रहा है, जो अत्याचार किया जा रहा है। उन्होंने डीएम को मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग पूरी करने की मांग की। इस मौके पर राजकुमार शर्मा, विकास मलिक, ईश्वरपाल, योगेन्द्र यादव, कर्मवीर, मनोज, योगेश, विनित पंवार, लोकेश, हरेन्द्र, राजीव, प्रदीप, मौजीराम आदि रहे।
कलक्ट्रेट पर शिक्षकों का प्रदर्शन
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह तोमर के नेतृत्व में शिक्षक कलक्ट्रेट में पहुंचे और वहां नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा के वित्त एवं लेखाधिकारी का चार्ज वरिष्ठ कोषाधिकारी को दिया जाए, ताकि शिक्षकों के चयन वेतनमान, पे प्रोटेक्शन, भविष्य निधि भुगतान, वेतन वित्त के कार्य को पूरा किया जा सकें। क्योंकि वहां इन कार्यों को पूरा नहीं किया जा रहा है, जिससे शिक्षकों को काफी दिक्कत हो रही है। इस मौके पर डा. मनोज तोमर, डा. पदम सिंह, युद्धवीर सिंह, राजीव कुमार आदि मौजूद रहे।
डीएम को सौंपा ज्ञापन
उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक संघ के बैनर तले शिक्षक कलक्ट्रेट में पहुंचे और वहां प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि बीएसए के नियंत्रणाधीन विद्यालयों में जुलाई 2020 से ही उल्लंघन किया जा रहा है। प्रदेश के शिक्षकों को लगातार विद्यालय बंद होने के आदेश के बावजूद भी बुलाया जा रहा है, जिससे सैकडों शिक्षक कोरोना की चपेट में आ चुके है और काफी की मौत हो चुकी है। मृत्यु के बाद शिक्षकों के परिवार को बीमारी की धनराशि तक नहीं दी गयी है। उन्होंने डीएम को ज्ञापन सौंपकर गाइडलाइन का पालन कराने की मांग की। इस मौके पर धर्मेन्द्र सिंह तोमर, परवेज, राहुल धामा, पदम सिंह, कुलभूषण, अरविंद कुमार आदि मौजूद रहे।