Thursday, January 23, 2025
- Advertisement -

रंगीन कंदीलों की रोशनी से 12 को जगमगाएगा आसमान

  • मिशन शक्ति अभियान के तहत ब्लॉकों पर होंगे कार्यक्रम
  • बालिका की सुरक्षा, सम्मान तथा स्वावलंबन पर कार्यक्रम

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: दिवाली से पूर्व आगामी 12 नवंबर शामली जनपद का आसमान शाम के समय रंगील कंदीलों की रोशन से नहाएगा। इस दौरान प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय पर महिला शक्ति अभियान के तहत महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के प्रति संवेदनशील तथा जागरूकता संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में महिला सम्मान के दृष्टिगत रंगीन कंदीलों में दीये जलाकर उनको उड़ाया जाएगा।

जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि प्रदेश सरकार ने मिशन शक्ति अभियान अंतर्गत पंचायतीराज विभाग द्वारा महिला सुरक्षा एवं सम्मान संबंधी कार्यक्रमों के आयोजन के लिए जनपद के समस्त खंड विकास अधिकारी तथा सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को आगामी 12 नवम्बर को समस्त विकास खंड मुख्यालयों पर मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वाबलम्बन के प्रति संवेदनशील एवं जागरूक करने सम्बन्धी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित के निर्देश दिए गए हैं। खंड विकास मुख्यालय पर कार्यक्रम में उपस्थित रहने के लिए नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं।

इनमें कैराना ब्लॉक पर जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, महिला ग्राम प्रधान, महिला क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा महिला स्वच्छाग्रही शामिल उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा कांधला पर उपायुक्त स्वत: रोजगार तथा बीडीओ, शामली ब्लॉक पर जिला समाज कल्याण अधिकारी तथा एडीओ पंचायत, थानाभवन ब्लॉक पर जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं विकास खंड स्तरीय विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इसी तरह ऊन ब्लॉक पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, स्वयं सहायता समूह की महिला अध्यक्ष विशेष रूप से जिनके द्वारा सामुदायिक शौचालयों का संचालन किया जा रहा है या किया जाना प्रस्तावित है, उपस्थित रहेंगी।

खंड विकास कार्यालय पर कोरोना के दृष्टिगत सामाजिक दूरी, मॉस्क पहनने इत्यादि का पूर्णत: पालन करते हुए प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर महिला सशक्तिकरण पर आधारित प्रेरणा गीतों का प्रचार किया जाता रहेगा। कार्यक्रम समाप्ति से पूर्व प्रतिभागियों द्वारा महिला सम्मान के दृष्टिगत कार्य करने के लिए कंदील जलाकर आसमान की ओर सांकेतिक रूप में उड़ाई जाएंगी। साथ ही, महिला सुरक्षा एवं सम्मान के रक्षार्थ तथा शौचालय उपयोगार्थ के सम्बन्ध में शपथ भी दिलाई जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

छात्रों के लिए दो दिवसीय तनाव प्रबंधन कार्यशाला शुरू

जनवाणी ब्यूरो | वाराणसी: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय धुबरी,...

विद्यार्थी परीक्षा से घबराएं नहीं योजनाबद्ध तरीके से करें तैयारी

 परीक्षा का समय निकट आते ही छात्रों की दिनचर्या...
spot_imgspot_img