Wednesday, April 17, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutकमिश्नर की सख्ती, 20 बिल्डिंग की गई सील

कमिश्नर की सख्ती, 20 बिल्डिंग की गई सील

- Advertisement -
  • दो माह में क्या-क्या कार्रवाई की, कमिश्नर ने मांगी रिपोर्ट

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: तेजतर्रार आईएएस अफसर सुरेन्द्र सिंह ने आखिर अवैध निर्माणों को लेकर मेरठ विकास प्राधिकरण के अफसरों पर चाबुक चला दी। कमिश्नर की सख्ती शुक्रवार को देखने को मिली। कमिश्नर की पटकार का असर यह हुआ कि शुक्रवार को एमडीए उपाध्यक्ष मृदुल चौधरी ने प्रवर्तन खंड के चारों जोन के जोन प्रभारियों को बुलाकर फटकार लगाई तथा कहा कि प्रत्येक जोन में अवैध निर्माणों को सील करने की कार्रवाई की जाए।

नतीजा यह हुआ कि एक ही दिन में 20 से ज्यादा अवैध निर्माणों को एमडीए इंजीनियरों ने सील कर दिया। पीएल शर्मा रोड के जो अवैध निर्माण को लेकर कमिश्नर भड़के थे, उनमें से एक पर सील की कार्रवाई कर दी गई। बाकी पीएल शर्मा रोड के पांच निर्माणों को सील करने से छोड़ दिया गया। वहां पर सील की कार्रवाई क्यों नहीं की गई, इसका स्पष्टीकरण तो कमिश्नर को एमडीए के इंजीनियर ही दे सकते हैं, मगर यह मामला फिर से तूल पकड़ सकता है।

दरअसल, पीएल शर्मा रोड के दर्जन भर सीनियर सिटीजन गुरुवार को कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह से मिले थे। अवैध निर्माण कैसे चल रहे हैं, फिर जेई कैसे सेटिंग करते हैं, इस पूरे खेल की जानकारी लोगों ने कमिश्नर को दी थी। कमिश्नर ने शिकायतकर्ताओं से तहसीलदार विपिन मोरल को फोन कराया और उसका स्पीकर आॅन कर पूरी बात भी कमिश्नर ने सुनी थी।

इसके बाद कमिश्नर ने खुद तहसीलदार को फोन मिलाकर पीएल शर्मा रोड के अवैध निर्माणों को लेकर खूब हड़काया था। यही नहीं, कमिश्नर ने तहसीलदार को एफआईआर दर्ज कराकर गिरफ्तार कराने तक की धमकी दे दी थी। गुरुवार की शाम से ही तहसीलदार छुट्टी पर चले गए हैं। कहा जा रहा है कि वह बीमार हो गए हैं। शहर के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। कमिश्नर की चाबुक का असर शुक्रवार को देखने को मिला।

एमडीए उपाध्यक्ष मृदुल चौधरी ने सुबह आॅफिस जाते ही चारों जोन के जोनल की मीटिंग कॉल की। प्रत्येक जोनल को टॉस्क दिया कि एक जेई चार निर्माणों पर सील की कार्रवाई एक दिन में करेगा। यदि सील की कार्रवाई नहीं की जाती है तो संबंधित जेई के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद एक टीम पीएल शर्मा रोड पर पहुंची, जहां पर किंग ब्रेकरी के पीछे निर्माणाधीन बिल्डिंग पर सील लगा दी। बाकी चार निर्माणों पर कार्रवाई नहीं की, उसे छोड़ दिया गया।

इस तरह से लावड रोड पर अनिल चौधरी के निर्माणाधीन बिल्डिंग पर सील लगा दी गई। पल्लवपुरम थाने में अवैध बिल्डर अनिल चौधरी के खिलाफ सील तोड़कर अवैध निर्माण करने की तहरीर देने की बात भी एमडीए इंजीनियरों ने कहीं हैं, मगर अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। अब देखना यह है कि एमडीए इंजीनियर यह सख्ती कब तक दिखाते है या फिर पूर्व की भांति शहर भर में अवैध निर्माण सेटिंग-गेटिंग से कराये जाते रहेंगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments