- ग्रामीणों का कहना है मार्ग में पोल लगने से मार्ग हो रहा है संकीर्ण
- नान सौभाग्य योजना के अंतर्गत गांव में डाले जा रहे केबिल
जनवाणी संवाददाता |
भागूवाला: नान सौभाग्य योजना के अंतर्गत गांव में बेतरतीब नए विद्युत पोल लगाने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि बेतरतीब पोल लगाने से गांव के रास्ते संकीर्ण हो रहे हैं । इसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है और इसको लेकर ग्रामीणों ने जे ई से शिकायत की है।
मंडावली क्षेत्र की ग्राम सभा कामगारपुर में बेतरतीब विद्युत पोल लगने से ग्रामीण परेशान है। ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत विभाग के कर्मचारी अपनी मर्जी से रास्ते में ही विद्युत पोल लगा रहें हैं जबकि रास्ते के किनारे पर नाली है और नाली के बाहर विद्युत पोल लगने चाहिए, जिससे रास्ता संकीर्ण नहीं हो।
ग्राम प्रधान पति मास्टर ब्रह्मपाल सिंह, रोहताश सिंह, मुकेश कुमार सिंह इत्यादि ने खंबे सही जगह नहीं लगने की शिकायत भागूवाला विद्युत उपखंड के जेई से भी की है।
जेई छत्रपाल सिंह का कहना है कि नॉन सौभाग्य योजना के अंतर्गत पोल से पोल की दूरी अधिक होने की वजह से नए पोल लगाकर नंगे तारों की जगह केबिल डाले जा रहे हैं और जो पोल रास्ते में लग गया है उन्हें हटाकर सही स्थान पर लगवा दिया जाएगा।